Page Loader
सलमान खान ने गायक एकॉन संग बजाया ड्रम, अनंत अंबानी ने की खूब मस्ती; वीडियो देखिए
सलमान खान ने एकॉन संग बजाया ड्रम

सलमान खान ने गायक एकॉन संग बजाया ड्रम, अनंत अंबानी ने की खूब मस्ती; वीडियो देखिए

Mar 04, 2024
04:16 pm

क्या है खबर?

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का 3 दिन तक चलने वाला प्री-वेडिंग समारोह अब संपन्न हो गया है। सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के आखिरी दिन के ढेर सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का है। सामने आए वीडियो में सलमान को अमेरिकी गायक एकॉन के साथ ड्रम बजाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान अनंत, सलमान के साथ खूब मस्ती करते नजर आए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

जामनगर 

अंबानी परिवार ने प्री-वेडिंग के लिए क्यों चुना जामनगर?

जामनगर का अंबानी परिवार का गहरा नाता है। अनंत की दादी जामनगर में पैदा हुई थीं। उनके दादा धीरूभाई अंबानी ने जामनगर से ही बिजनेस शुरू किया था। अनंत के पिता मुकेश अंबानी ने भी जामनगर में ही परिवार का कारोबार संभाला और यहीं पर बिजनेस की कला सीखी। इसके अलावा नीता को भारतीय संस्कृति से बहुत प्यार है, जिसके चलते समारोह के लिए जामनगर को चुना गया। अनंत 12 जुलाई को राधिका संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे।