Page Loader
आसिम रियाज पर मेहरबान हुए सलमान खान, तीन नए म्यूजिक वीडियो में दिलाया काम

आसिम रियाज पर मेहरबान हुए सलमान खान, तीन नए म्यूजिक वीडियो में दिलाया काम

Mar 27, 2020
05:59 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 13' के बाद आसिम ने कम समय में ही लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। वहीं आसिम के पास काम के ऑफर्स भी आने लगे हैं। हाल ही में उन्हें जैकलीन फर्नांडिज के साथ म्यूजिक वीडियो 'मेरे अंगने' में देखा गया था। इसके अलावा वह अपनी लेडी लव हिमांशी खुराना के साथ 'तू कल्ला सोना' में भी नजर आए थे। अब एक बार फिर से आसिम अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं।

जानकारी

आसिम की चमक उठी किसमत

दरअसल हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि आसिम को जल्द ही तीन और म्यूजिक वीडियोज में देखा जाएगा। इसका श्रेय सुपरस्टार सलमान खान को जाता है। वह चाहते हैं कि आसिम को लेकर तीन नए म्यूजिक वीडियोज बनाएं जाएं।

मौका

सलमान के साथ नजर आएंगे आसिम

हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा गया है कि आसिम को जल्द ही सलमान खान की आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में देखा जाएगा। इस फिल्म में चार भाईयों की कहानी को दिखाया जाएगा। जिसमें सलमान सबसे बड़े और उनके तीन छोटे भाईयों में से एक आसिम भी होंगे। हालांकि, सलमान फिल्म में उन्हें कास्ट किए जाने को लेकर थोड़े परेशान भी है। क्योंकि आसिम इससे पहले किसी इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहे हैं।

कारण

इसलिए सलमान ने ने आसिम को तीन म्यूजिक वीडियो में दिलाया काम

डेकेन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान चाहते हैं कि फिल्म शुरु होने से पहले आसिम फिल्मों में एंट्री करने से पहले अपनी एक्टिंग स्किल्स पर थोड़ा और काम करें। ताकि वह खुद को कैमरे के सामने बिल्कुल परफेक्ट दिखा सकें। इसलिए उन्होंने मेकर्स से आसिम के साथ तीन और म्यूजिक वीडियोज पर काम करने के लिए कहा। सलमान की इस फिल्म को साइन करने से पहले आसिम को इन तीन वीडियोज में खुद को साबित करना होगा।

पुष्टि

आधिकारिक तौर पर नहीं हुई घोषणा

फिलहाल आसिम को सलमान की 'कभी ईद कभी दिवाली' में कास्ट किए जाने की खबरों पर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि जैसे कि कोरोना वायरस की वजह से लगा लॉकडाउन खत्म होगा और स्थिति पहले जैसी सामान्य हो जाएगी, मेकर्स अपनी इस फिल्म पर काम भी शुरु कर देंगे। इसके बाद ही आसिम रियाज से फिल्म भी साइन करवाई जा सकती है।

अवतार

ऐसे होगा फिल्म में सलमान का अंदाज

खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में दर्शकों को सलमान का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। फिलहाल फिल्म में उनके लुक को लेकर योजना बनाई जा रही है। वहीं, पूजा हेगड़े भी फिल्म में अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। उन्हें सलमान के अपोजिट एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका में देखा जाएगा। फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2021 की ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

जानकारी

करण जौहर के साथ भी काम करने वाले हैं आसिम रियाज

आसिम को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि वह करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' में भी नजर आने वाले हैं, लेकिन बाद में कहा गया कि यह फिल्म नहीं, बल्कि एक वेब सीरीज के रूप में रिलीज होगी।

चर्चा

इस तस्वीर के कारण सुर्खियों में हैं आसिम

बता दें कि इन दिनों आसिम अपनी तस्वीर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जो उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इस तस्वीर में उनके शरीर पर वो सारी बातें लिखी हुई हैं जो उन्हें 'बिग बॉस 13' के घर में बोली जाती थी। अब उनके इस लुक को आमिर खान के 'गजिनी' के साथ तुलना की जा रही है। फैंस उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आसिम का 'गजिनी' अवतार