सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
सलमान खान जहां मौजूदा वक्त में 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं अभिनेता को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इस कड़ी में सलमान को एक और धमकी मिली है। इस बार कॉल करने वाले ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा कि वो सलमान को 30 तारीख को मारेगा। उसने अपना नाम 'रॉकी भाई' बताया और कहा की वो जोधपुर का रहने वाला है।
सोमवार रात 9 बजे आया था कॉल
सलमान के लिए जान से मारने की धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार की रात 9 बजे आया था। फिलहाल मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इस खबर की पुष्टि ANI की ओर से की गई है। गौरतलब है कि गैंगस्टर बिश्नोई की तरफ से लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान ने हाल ही में एक नई बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल SUV खरीदी है।