
फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू, सलमान खान की तस्वीर आई सामने
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
फिल्म में सलमान के साथ साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
ताजा खबर यह है कि 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू हो गई है।
फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में हो रहा है, जिसमें एक भव्य एयर-एक्शन सीक्वेंस फिल्माया जा सकता है।
सिकंदर
अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्म
'सिकंदर' से सलमान की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें वह अपनी टीम के साथ नजर आ रहे हैं।
सलमान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'सिकंदर' के सेट से अपनी एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, 'टीम 'सिकंदर' के साथ ईद, 2025 का इंतजार है।'
एआर मुरुगादॉस इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Looking forward to #Eid2025 with team #Sikandar#SajidNadiadwala’s #Sikandar
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 19, 2024
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika @NGEMovies @WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/M7ko7F8Nfk