सलमान खान ने 'गॉडफादर' के लिए नहीं ली कोई फीस, चिरंजीवी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ बहुत जल्द फिल्म 'गॉडफादर' में नजर आएंगे। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने वाली है।
इस फिल्म का निर्देशन मोहन राजा ने किया है।
अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। सलमान ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं वसूली है। इस संबंध में चिरंजीवी ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया है।
बयान
सलमान ने बिना पैसे लिए फिल्म की है- चिरंजीवी
चिरंजीवी ने फिल्म के प्रमोशन के मकसद से एक खास इंटरव्यू दिया है, जिसे एक निजी जेट के अंदर हवा में शूट किया गया है। इंटरव्यू के प्रोमो में उन्होंने कई चीजें बताईं।
पूरा इंटरव्यू जल्द ही सुपर गुड फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया जाएगा।
इंटरव्यू में चिरंजीवी ने बताया, "सलमान ने बिना पैसे लिए फिल्म की है, वह फैंस के प्यार के लिए यह फिल्म कर रहे हैं। सलमान भाई को सलाम। हम उनसे प्यार करते हैं।"
कैमियो
'गॉडफादर' में कैमियो करते नजर आएंगे सलमान
'गॉडफादर' में सलमान कैमियो करते नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो वह फिल्म में एक डांस नंबर पर थिरकते हुए दिखेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में सलमान का रोल 20 मिनट का है।
चिरंजीवी और सलमान पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे।
फिल्म में नयनतारा, पुरी जगन्नाध और सत्य देव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।
'गॉडफादर' हिट मलयालम फिल्म 'लूसिफर' की तेलुगू रीमेक है। इस मलयालम फिल्म में मोहनलाल ने लीड किरदार निभाया था।
दरियादिली
इन फिल्मों के लिए भी मुफ्त में काम कर चुके हैं सलमान
सलमान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 'सन ऑफ सरदार' में काम करने के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे। यह फिल्म 2012 में आई थी, जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे।
इसके अलावा उन्होंने 'तीस मार खां' के लिए भी मुफ्त में काम किया था। फराह खान की यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों में सलमान ने कैमियो किया था।
अन्य दरियादिल अभिनेता
न्यूजबाइट्स प्लस
'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के लिए अभिनेता रणबीर कपूर ने भी फीस नहीं ली है। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने हाल ही में यह खुलासा किया था।
उन्होंने कहा, "सच्चाई यह है कि फिल्म बहुत सारे लोगों के व्यक्तिगत बलिदानों के कारण बन पाई है। रणबीर ने 'ब्रह्मास्त्र' के लिए कुछ भी नहीं लिया।"
इसी इंटरव्यू में रणबीर ने अयान की बातों की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "मैंने फिल्म के लिए पैसे नहीं लिए, लेकिन फिल्म में मेरी हिस्सेदारी बहुमूल्य है।"