
'ब्रह्मास्त्र' के लिए रणबीर कपूर ने नहीं ली कोई फीस? जानिए क्या बोले निर्देशक
क्या है खबर?
'ब्रह्मास्त्र' शुक्रवार को अपने तीसरे वीकेंड में प्रवेश कर गई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू बरकरार है। 23 सितंबर को सिनेमा डे के मौके पर फिल्म के करीब छह लाख टिकट बिकने की खबर है।
फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया मुख्य किरदार में हैं। अब फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी का एक बयान सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया।
एक इंटरव्यू में अयान ने बताया कि इस फिल्म के लिए रणबीर ने कोई पैसे नहीं लिए।
बयान
इस तरह के सपोर्ट के बिना नहीं बन पाती फिल्म- अयान
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा से रणबीर, आलिया और अयान ने फिल्म पर खास बातचीत की है।
इस बातचीत में अयान ने कहा कि यह फिल्म बहुत जिद और कई निजी त्याग से बनी है। यह सच है कि इस फिल्म के लिए रणबीर ने कोई पैसे नहीं लिए।
उन्होंने आगे कहा, "यह बहुत बड़ी बात है और इस तरह के सपोर्ट के बिना यह फिल्म नहीं बन सकती थी। पता नहीं कितने लोग यह कर पाते।"
रणबीर का बयान
पैसे नहीं लिए, लेकिन इसमें हिस्सेदारी बहुमूल्य है- रणबीर
इसी इंटरव्यू में रणबीर ने अयान की बातों की पुष्टी की। उन्होंने कहा कि फिल्म की नींव काफी मजबूत थी। वह सिर्फ एक कमर्शियल ब्लॉकबस्टर नहीं बना रहे थे बल्कि निर्देशक एक कहानी कहना चाह रहे थे।
रणबीर ने कहा, "मैंने फिल्म के लिए पैसे नहीं लिए, लेकिन फिल्म में मेरी हिस्सेदारी बहुमूल्य है। फिल्म के अन्य भाग अभी आने हैं और यह फिल्म जो रचने की ताकत रखती है उसकी किसी चीज से तुलना नहीं हो सकती।"
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर जारी है फिल्म की सफलता
रिलीज के दो हफ्ते बाद भी फिल्म की बेहतरीन कमाई जारी है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार भारत में फिल्म ने दो हफ्तों में करीब 222 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
वहीं दुनियाभर में फिल्म ने करीब 360 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
इस फिल्म को बनाने में लंबा वक्त लगा है। अयान ने बताया कि उन्होंने फिल्म की कास्ट 2014 में साइन की थी।
वहीं इसकी शूटिंग में करीब पांच साल का समय लगा।
फिल्म
फिल्म के अगले दो भागों की एकसाथ होगी शूटिंग
यह फिल्म तीन भागों में आएगी। अयान फिल्म के अगले भाग की घोषणा कर चुके हैं। इस फिल्म का नाम 'ब्रह्मास्त्र 2: देव' है। निर्देशक के मुताबिक फिल्म के आने वाले दोनों भागों की शूटिंग एक साथ की जाएगी।
'ब्रह्मास्त्र' कुछ रहस्यमई अस्त्रों की कहानी है। इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, शाहरुख खान और नागार्जुन अक्किनेनी नजर आए हैं।
फिल्म में शाहरुख के कैमियो की खूब प्रशंसा हुई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जब से फिल्म के अगले भाग की घोषणा हुई है, इसके मुख्य कलाकारों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार अयान ने अगले भाग के लिए दीपिका पादुकोण को साइन किया है। वहीं मेल लीड में रणवीर सिंह नजर आ सकते हैं।