Page Loader
सलमान खान ने न्यूज एजेंसी ANI को भेजा कानूनी नोटिस, जानिए क्या है मामला
सलमान खान ने न्यूज एजेंसी को भेजा कानूनी नोटिस

सलमान खान ने न्यूज एजेंसी ANI को भेजा कानूनी नोटिस, जानिए क्या है मामला

Sep 20, 2024
03:29 pm

क्या है खबर?

सलमान खान ने समाचार प्रसारण एजेंसी एशिया न्यूज इंटरनेशनल (ANI) को कानूनी नोटिस भेजा है और उससे बिना शर्त माफी की मांग की है। मामला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है। नोटिस में सलमान ने कहा कि न्यूज एजेंसी ने एक लेख प्रकाशित किया था, जिसके मुताबिक उनके घर के बाहर हुई गोलीबारी के मामले में शामिल 2 आरोपियों को D-कंपनी से धमकियों का खतरा था, क्योंकि अभिनेता के अंडरवर्ल्ड डॉन और उसके गिरोह के साथ संबंध थे।

आरोप

बातचीत में आरोपियों के वकील ने सलमान पर पर लगाए थे आरोप

कानूनी नोटिस में यह भी बताया गया कि ANI ने अमित मिश्रा नाम के एक वकील की बाइट साझा की थी, जो 2 आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल की वकालत कर रहा था। वकील ने कहा था, "आरोपियों (विक्की गुप्ता और सागर पाल) का आरोप है कि सलमान के किसी गैंगस्टर से संबंध हैं, शायद वह आरोपी को मरवाना चाहता है। हमने इस बाबत केंद्र सरकार, महाराष्ट्र और बिहार सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए चिट्ठी लिखी है।"

छवि

एजेंसी ने की सलमान को बदनाम करने की कोशिश

नोटिस में लिखा गया है, 'हमारे मुवक्किल (सलमान) विवादित लेख में मिश्रा द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करते हैं और उन पर लगे ये आरोप बिल्कुल झूठे, निराधार और अपमानजनक हैं। सलमान को नुकसान पहुंचाने और उन्हें बदनाम करने के इरादे से ये आरोप लगाए गए हैं।' नोटिस के मुताबिक, अभिनेता ने सालों की कड़ी मेहनत से दर्शकों के बीच खुद को स्थापित किया है, लेकिन उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

बयान

वकील ने कहा था- दोनों आरोपियों की जान को खतरा है

नोटिस में कहा गया कि यह लेख बड़े पैमाने पर जनता से सहानुभूति इकट्ठा करने और मौजूदा मामले से उनका ध्यान भटकाने की एक सोची-समझी रणनीति थी। सलमान ने ANI और वकील मिश्रा से 48 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है। कानूनी नोटिस 19 सितंबर (गुरुवार) को भेजा गया था। अभिनेता ने समाचार एजेंसी से इस लेख के साथ-साथ मिश्रा के वीडियो को भी अपनी वेबसाइट से हटाने के लिए कहा है।

गिरफ्तारी

विक्की और सागर को गुजरात से किया गया था गिरफ्तार

ANI को वकील ने बताया था कि विक्की और सागर की हत्या की इस साजिश के पीछे दाऊद का हाथ है। उसने कहा था कि दोनों आरोपियों की जान को खतरा है। बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को 2 बाइक सवार लोगों ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह करीब 5 बजे गोलीबारी की थी। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने गोलीबारी करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया था।