सलमान ने गैलेक्सी के बाहर हुई फायरिंग पर कहा- बिश्नोई ने की मुझे मारने की कोशिश
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी मामले में पुलिस लगातार जांच में जुटी है। इस साल 15 अप्रैल को सुबह 5 बजे 2 हमलावरों ने 4 गोलियां चलाई थीं। गोलीबारी के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में सलमान ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।
मैंने अपने घर के बाहर पटाखे जैसी आवाज सुनी थी- सलमान
सलमान ने कहा, "मैंने अपने घर के बाहर पटाखे जैसी आवाज सुनी थी। फिर पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार 2 लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल की बालकनी पर गोली चलाई थी। इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई थी। मुझे पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया से हमले की जिम्मेदारी ली है। मेरा मानना है कि लॉरेंस ने ही मेरी बालकनी पर गोलीबारी की है।"
सलमान को मिल रही कई सालों से धमकियां
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने 1,735 पन्नों की चार्जशीट में बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों से सालों से मिल रही धमकियों के बारे में बताया। सलमान ने बिश्नोई पर उन्हें जान से मारने का आरोप लगाया है। सलमान ने खुलासा किया कि जनवरी, 2024 में 2 व्यक्तियों ने उनके पनवेल फार्महाउस में जबरन घुसने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने उन लोगों की पहचान बिश्नोई गिरोह के सदस्यों के रूप में की थी।