सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
सलमान खान को पिछले कुछ समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसके चलते उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाल ही में एक नाबालिग को पकड़ा गया था तो धमकी भरा ईमेल भेजने के आरोपी की तलाश जारी थी। अब मुंबई पुलिस ने ईमेल भेजने के आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। गोल्डी बराड़ के नाम से भेजे गए इस ईमेल में अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
ब्रिटेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा आरोपी
सलमान को धमकी देने वाला आरोपी हरियाणा का रहने वाला है और ब्रिटेन में मेडिकल के तीसरे वर्ष का छात्र है। अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है क्योंकि उसे भारत लाने की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। इस वर्ष के अंत में शैक्षणिक सत्र समाप्त होने के बाद उसके भारत लौटने की संभावना है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने शायद शरारत करते हुए अभिनेता को धमकी भरा ईमेल भेजा था।
लॉरेंस के टीवी पर धमकी देने के बाद आया था ईमेल
अभिनेता के मैनेजर और करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने ईमेल पर धमकी मिलनी की शिकायत दर्ज कराई थी। यह लॉरेंस बिश्नोई के एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अभिनेता को मारने की धमकी के बाद आया था। इसमें लिखा था, 'गोल्डी भाई को बात करनी है तेरे बॉस से। इंटरव्यू देख ही लिया होगा उसने, नहीं तो बोल देने देख लेगा। मामला खत्म करना है तो बात करवा देना। अभी टाइम रहते बताया है अगली बार झटका मिलेगा।'
सलमान ने धमकियां मिलने पर दिया था बयान
सलमान ने बीते दिनों एक टीवी कार्यक्रम में इन धमकियों और उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर Y+ श्रेणी करने के बारे में बात की थी। अभिनेता ने कहा था, "मैं पूरी सुरक्षा के साथ बाहर जाता हूं। मुझे पता है जो होना होगा वो होकर रहेगा। अब मेरे आसपास इतनी बंदूक और शेरा (अभिनेता के बॉडीगार्ड का नाम) रहते हैं कि मैं खुद भी डरने लगा हूं। मुझे हर वक्त सावधान रहना पड़ता है।"
अभिनेता ने खरीदी बुलेटप्रूफ गाड़ी
सलमान ने लगातार मिल रही धमकियां के बीच एक बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीद ली है। उन्होंने निसान की बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी है, जो फिलहाल भारत में बिक्री के लिए मौजूद नहीं है। ऐसे में उन्होंने विदेश से इसे आयात किया है।
पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मिल चुकी धमकी
सलमान को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके भी धमकी दी गई थी, जिसका आरोपी गिरफ्तार हो गया था। खुद को 'रॉकी भाई' बताने वाले इस शख्स ने कंट्रोल रूम में फोन करके कहा था कि वह सलमान को जान से मार देगा। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट में आरोपी को गौरक्षक बताया गया था।
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान
सलमान ने 4 साल बाद 'किसी का भाई किसी की जान' से बड़े पर्दे पर वापसी की थी, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। अब वह जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगे, जो 10 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी होगा। इसके अलावा वह 'टाइगर वर्सेज पठान' का हिस्सा हैं, वहीं करण जौहर और सोहेल खान के साथ भी अभिनेता की फिल्मों को लेकर बातचीत चल रही है।