सलमान खान के भारतीय सिनेमा में 35 साल पूरे, जानिए उनकी कुल संपत्ति
सलमान खान को आज (22 अगस्त) भारतीय सिनेमा में 35 साल पूरे हो गए हैं। 22 अगस्त, 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' से अपने करियर के शुरुआत करने वाले सलमान को 'बॉलीवुड का सुल्तान' कहा जाता है। सलमान ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। 'दबंग', 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' उनकी हिट फिल्मों में शामिल हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी संपत्ति के बार में बताने जा रहे हैं।
सलमान खान की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान लगभग 3,000 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं। उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में हैं। फिल्मों के अलावा सलमान विज्ञापन, निवेश और सोशल मीडिया के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं। सलमान कथित तौर पर प्रति फिल्म लगभग 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जिसमें मुनाफा भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के प्रत्येक एपिसोड के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
जानिए 'भाईजान' की गाड़ियों का कलेक्शन
सलमान मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट (कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये) में रहते हैं। उनके पास पनवेल में एक फार्म हाउस (कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये) भी है। सलमान के पास कई महंगी गाड़ियां हैं, जिसमें ऑडी A8L (1.63 करोड़ रुपये), ऑडी RS7 (2 करोड़ रुपये), रेंज रोवर वोग (2.7 करोड़ रुपये), मर्सिडीज बेंज AMG GLE43 (5.7 करोड़ रुपये), मर्सिडीज बेंज GL350 CDI (80 लाख रुपये), मर्सिडीज S क्लास (1.60 करोड़ रुपये) और पोर्श केयेन टर्बो (1.5 करोड़ रुपये) शामिल हैं।