सलमान खान और एटली की 500 करोड़ी फिल्म क्यों हुई बंद? सामने आई ये बड़ी जानकारी
क्या है खबर?
एटली साउथ के नामचीन निर्देशकाें में शुमार हैं। बतौर निर्देशक उनकी अब तक सभी फिल्में सफल रही हैं।
एटली काफी समय से सलमान खान के साथ एक 500 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं और इसे लेकर उत्साह भी जाहिर कर चुके हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि उनकी इस फिल्म काे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
अब इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है।
रिपोर्ट
कमल हासन और रजनीकांत नहीं हैं फिल्म का हिस्सा
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, कास्टिंग कारणों के चलते इस फिल्म का काम फिलहाल रोक दिया गया है। पहले चर्चा थी कि सलमान के साथ-साथ इस फिल्म में कमल हासन और रजनीकांत नजर आने वाले हैं, लेकिन उनके साथ निर्देशक की बात नहीं बनी। लिहाजा दोनों ही फिल्म से बाहर हो गए।
एटली इसके बाद हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ को अपनी फिल्म से जोड़ना चाहते थे। सलमान के जरिए उनसे संपर्क किया गया, लेकिन फिर एक नया पेंच फंस गया।
मांग
प्रोडक्शन कंपनी ने कर दी ये मांग
रिपोर्ट में कहा गया है कि एटली फिल्म में विल को लेने का मन बना चुके थे। उनका नाम इसके लिए लगभग तय था, लेकिन फिर फिल्म पर पैसा लगाने वाली प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स ने कदम पीछे खींच लिए।
दरअसल, सन पिक्चर्स ने साउथ के दिग्गज अभिनेताओं के साथ फिल्में बनाई हैं। कमल और रजनीकांत के बाहर होने के बाद इसने कदम पीछे खींच लिए और सलमान के अपोजिट साउथ के सुपरस्टार को साइन करने की मांग कर दी।
कारण
कास्टिंग बन रही फिल्म की राह में रोड़ा
सन पिक्चर्स ऐसी किसी फिल्म पर दांव नहीं लगाना चाहता, जिस पर साउथ का कोई सितारा न हो। लिहाजा अब एटली को एक बार फिर उनकी इस फिल्म की कास्टिंग पर काम करने के लिए कहा गया है। सन पिक्चर्स की इस शर्त के बाद एटली ने फिल्म का काम रोक दिया है।
उधर सलमान और एटली दोनों ही एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन कास्टिंग के चलते फिल्म आगे नहीं बढ़ पा रही है।
फिल्म
एटली की इस फिल्म पर पूरे देश को होगा गर्व
पिछले दिनों एटली ने कहा था कि वह सलमान के साथ एक ऐसी फिल्म ला रहे हैं, जिस पर पूरे देश को गर्व होगा। वह बोले थे, ऐसी फिल्म बनाने में बहुत वक्त और एनर्जी लगती है। ईश्वर की कृपा से बहुत जल्द एक धमाकेदार ऐलान करने वाले हैं। फिल्म की कास्टिंग से आप हैरान रह जाएंगे।
पिछले दिनों तो सुनने में आया था कि सन पिक्चर्स फिल्म में सलमान की जगह अल्लू अर्जुन को लेने के पक्ष में है।