LOADING...
सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने मिलाया हाथ, 'सिकंदर' होगा फिल्म का नाम  
सलमान खान की फिल्म का नाम होगा 'सिकंदर'

सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने मिलाया हाथ, 'सिकंदर' होगा फिल्म का नाम  

Apr 11, 2024
11:38 am

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान को आखिरी बार कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 285.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब प्रशंसक सलमान की आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो खत्म हो चुका है। दरअसल, सलमान ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'सिकंदर' रखा गया है। फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है।

सिकंदर

साजिद नाडियाडवाला हैं फिल्म के निर्माता

सलमान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म के शीर्षक का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में लिखा, 'इस ईद 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' को देखो और अगली ईद 'सिकंदर' से मिलने आना। आप सभी को ईद मुबारक।' इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करने वाले हैं। यह पहली बार है, जब सलमान, साजिद और मुरुगादॉस साथ आए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर