इसी महीने शुरू होगा 'बिग बॉस 13', सलमान ने शो के प्रीमियर डेट का किया खुलासा
टेलीविजन का हिट रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 13वें सीज़न के साथ वापसी के लिए तैयार है। शो के प्रीमियर की डेट को लेेकर अब तक कई सारी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब प्रीमियर डेट को खुद शो के होस्ट और अभिनेता सलमान खान ने कंफर्म कर ही दिया है। रविवार को रिलीज़ हुए नए प्रोमो में सलमान ने इसके प्रीमियर डेट का खुलासा किया है। शो इसी महीने से शुरू होने जा रहा है।
सीज़न का स्वाद रहेगा जनहित में जारी- सलमान
नए प्रोमो में सलमान शेफ की ड्रेस में दिख रहे हैं। प्रोमो में सलमान खिचड़ी और रायता बनाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, सलमान ने पहले जारी किए एक वीडियो में यह भी बताया था कि इस सीज़न का फिनाले चार हफ्तों में ही आ जाएगा। इस नए वीडियो में सलमान कह रहे हैं कि लेेकिन सीज़न का स्वाद फिर भी रहेगा जनहित में जारी। ऐसे में माना जा रहा है कि 13वां सीज़न काफी अलग होने वाला है।
29 सितंबर से शुरू होगा 'बिग बॉस 13'
इसी वीडियो में सलमान ने शो के प्रीमियर डेट का भी खुलासा कर दिया है। बता दें कि 13वें सीज़न की शुरुआत 29 सितंबर रात नौ बजे से होगी। वहीं, सोमवार से शुक्रवार शो को रात साढ़े दस बजे प्रसारित किया जाएगा।
'बिग बॉस 13' का नया प्रोमो
इस सीज़न में मेकर्स ने किए बदलाव!
मालूम हो कि 'बिग बॉस' टेलीविज़न का सबसे लोकप्रिय शो रहा है। इसके हर सीज़न को सबसे ज्यादा TRP मिली है। दर्शकों में भी इसको लेकर काफी उत्साह देखा जाता है। आमतौर पर एक सीज़न को लगभग तीन महीने के लिए प्रसारित किया जाता है। पर लग रहा है कि इस सीज़न में मेकर्स द्वारा कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
पहली बार, पहले हफ्ते में सलमान करेंगे प्रतियोगियों को एलीमिनेशन के लिए नॉमिनेट- रिपोर्ट
इस सीज़न में नई थीम्स और फ्लेवर भी दिखेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, "पहली बार, पहले हफ्ते का एलीमिनेशन सलमान द्वारा किया जाएगा। इसका आधार प्रतियोगी का परफॉर्मेंस होगा, सलमान दूसरे हफ्ते के लिए कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेंगे।" रिपोर्ट में आगे कहा गया था कि घोस्ट टीम में छह लोग- मेघना मलिक, पवित्र पूनियां औऱ माहिका शर्मा होंगी जबकि प्लेयर्स टीम में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, दयानंद शेट्टी, राजपाल यादव और सिद्धार्थ शुक्ला होंगे।
इन नामों पर चर्चा तेज
हालांकि अभी तक शो में प्रतियोगियों को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विजेंदर सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, राजपाल यादव, दयानंद शेट्टी, सिद्धार्थ शुक्ला, माहिका शर्मा, मेघना मलिक, पवित्र पूनिया और आरती सिंह 'बिग बॉस 13' का हिस्सा हो सकते हैं। शो के प्रीमियर वाले दिन ही कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा किया जाता है। ऐसे में 29 सितंबर को साफ हो जाएगा कि इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है।