सलमान खान ने किया ऐलान, ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई'
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान लंबे वक्त से अपनी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि यह फिल्म 2021 की ईद पर रिलीज होगी। इसके बाद सिनेमाघरों के मालिकों ने उनसे निवेदन किया था कि वह 'राधे...' को सिनेमाघरों में ही रिलीज करें, ताकि वह लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से उभर पाए। अब सलमान ने एग्जिबिटर्स का निवेदन स्वीकार लिया है।
सलमान ने किया सिनेमाघर के मालिकों की मदद करने का फैसला
सलमान ने अब सिनेमाघरों के मालिकों को जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, 'माफ करना मुझे सिनेमाघरों के मालिकों को जवाब देने में थोड़ा समय लग गया। इस वक्त यह एक बड़ा फैसला है।' उन्होंने लिखा 'मैं उन वित्तीय परेशानियों को समझ सकता हूं, जिनसे सिनेमाघर के मालिक जूझ रहे हैं और मैं राधे को सिनेमाघरों में रिलीज करके उनकी मदद करना चाहता हूं।'
सलमान ने सिनेमाघरों के मालिकों के सामने रखी ये शर्त
सलमान ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा, 'बदले में, मैं उनसे उम्मीद करता हूं कि सिनेमाघरों में 'राधे...' देखने के लिए आने वाले दर्शकों की सुरक्षा के लिए बहुत सावधानी बरती जाएगी।' इसके बाद 55 वर्षीय अभिनेता ने लिखा, 'कमिटमेंट ईद का था और इंशाअल्लाह यह 2021 की ईद पर ही रिलीज की जाएगी। इस साल ईद पर सिनेमाघरों में 'राधे' का आनंद लें... भगवान की कृपा बनी रहे।'
देखिए सलमान का पोस्ट
सिनेमाघरों के मालिकों ने सलमान को लिखा था ओपन लेटर
गौरतलब है कुछ समय पहले ही सिनेमाघर के मालिकों ने सलमान खान को एक ओपन लेटर लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि सलमान 'राधे...' को डिजिटल प्लेटफॉर्म की बजाय सीधे सिनेमाघरों में रिलीज करें। इसमें मालिकों ने यह भी लिखा था कि कोरोना काल में सिनेमाघर बंद होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसकी वजह से लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। वहीं, सलमान की फिल्म दर्शकों को दोबारा सिनेमाघरों तक लाने में उनकी मदद करेगी।
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
बता दें कि सलमान की ज्यादातर फिल्में ईद पर ही रिलीज की जाती है, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस करने में सफल रहती है। प्रभूदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, जरीना वहाब और गौतम गुलाटी जैसे सितारों को भी अहम किरदार में देखा जाएगा। 'राधे...' इससे पहले 2020 की ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण फिल्म पर काम खत्म नहीं हो पाया।