अगले साल ईद पर रिलीज हो सकती है सलमान खान की 'राधे...'

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने कल अपना 55वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर दुनियाभर के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में अब सलमान ने भी अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे दिया है। दरअसल, उनका कहना है कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेज भाई' 2021 में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, दबंग खान ने इस ऐलान के साथ ही एक शर्त भी रख दी है।
हालांकि, सलमान ने शर्त रखी है कि उनकी फिल्म ईद पर भी तभी रिलीज होगी जब कोरोना के माहौल में लोग सिनेमाघरों तक आने के लिए सुरक्षित हो पाएगा। बता दें कि प्रभूदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पहले 22 मई, 2020 की ईद पर ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की शूटिंग ही तय समय तक पूरी नहीं हो पाई।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, फिल्म की रिलीज के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहना है कि वह चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म 2021 की ईद पर रिलीज हो। लेकिन इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।
सलमान ने कहा, फिलहाल स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा, "राधे... तब रिलीज होगी जब लोग सिनेमाघरों में दोबारा जाना शुरु करेंगे और मनोरंजन पर पैसा खर्च करने के लिए तैयार होंगे। हमने 2020 की ईद पर रिलीज का वादा किया था और अब जल्द ही 2021 की ईद पर रिलीज डेट का ऐलान होगा।" उन्होंने कहा, "अगर सब ठीक रहा तो यह ईद पर रिलीज होगी। या फिर जब सही वक्त होगा तब यह रिलीज होगी।"
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में सलमान को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जाएगा। इस बार वह तीन दमदार विलन से लड़ते नजर आएंगे। इसमें रणदीप हुड्डा, 'बिग बॉस 8' के विजेता गौतम गुलाटी और सिक्किम फिल्मों के अभिनेता सांग हाई नेगेटिव रोल में दिख सकते हैं। इनके अलावा फिल्म में दिशा पटानी भी अहम किरदार में दिखेंगे। उन्हें फिल्म में सलमान के साथ रोमांस करते हुए देखा जाने वाला है।
सलमान के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों वह विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा पिछले कुछ समय से वह 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके बाद उन्हें 'किक 2' और 'अंतिम' में भी देखा आएंगे। जल्द ही वह 'अंतिम' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान 2021 फरवरी में 'टाइगर 4' भी दिखेंगे। इस फिल्म में फिर उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी।