
सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, कौन करेगा निर्देशन?
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि सलमान खान और संजय दत्त ने एक एक्शन फिल्म के लिए फिर से हाथ मिलाया है।
हाल ही में फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान ने खुद बताया कि वह एक बार फिर संजू बाबा के साथ एक एक्शन फिल्म में काम करने वाले हैं।
आखिरकार अब संजय और सलमान की फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है। आइए बताते हैं इस फिल्म का निर्देशन कौन करने वाला है।
नाम
कृष अहीर करेंगे निर्देशन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, संजय और सलमान की फिल्म का नाम 'गंगा राम' रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन कृष अहीर करने वाले हैं।
खास बात यह है कि वह फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
'गंगा राम' की शूटिंग इस साल जून या जुलाई में शुरू हो जाएगी और यह फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सलमान खुद इस फिल्म पर पैसा लगा रहे हैं।
काम
इन फिल्मों में साथ दिख चुके सलमान और संजय
संजय और सलमान 'रेडी', 'ओम शांति ओम', 'ये है जलवा', 'चल मेरे भाई' और 'साजन चले ससुराल' समेत कई फिल्मों में साथ दिख चुके हैं।
आखिरी बार उन्हें अजय देवगन अभिनीत 'सन ऑफ सरदार' में देखा गया था। वो बात अलग है कि इसमें सलमान कैमियो करते दिखे थे।
यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही प्रशंसक दोनों सितारों को साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं।
सलमान-संजय की असल जिंदगी में जबरदस्त बॉन्डिंग है।