Page Loader
सलमान खान और ऋतिक रोशन पहली बार आए साथ, अली अब्बास जफर करेंगे निर्देशन 
पहली बार साथ आए सलमान खान और ऋतिक रोशन

सलमान खान और ऋतिक रोशन पहली बार आए साथ, अली अब्बास जफर करेंगे निर्देशन 

Dec 23, 2024
04:42 pm

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए दक्षिण जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं, वहीं इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। 'वॉर 2' की रिलीज से पहले खबर है ऋतिक ने अपनी अगली परियोजना के लिए दिग्गज अभिनेता सलमान खान से हाथ मिलाया है। यह दोनों के बीच पहला सहयोग होगा, जिसे लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित है।

रिपोर्ट

जल्द शुरू होगी शूटिंग

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक और सलमान पहली बार साथ आ गए हैं। दोनों ने एक बड़े विज्ञापन के लिए हाथ मिलाया है, जिसके निर्देशन की कमान अली अब्बास जफर ने संभाली है। इसमें दोनों कलाकार जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। विज्ञापन की शूटिंग जल्द ही मुंबई के एक स्टूडियो में होनी है। 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' के बाद यह सलमाल और अब्बास के बीच चौथा सहयोग है, वहीं ऋतिक पहली बार निर्देशक के साथ काम करेंगे।

बयान

फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में सलमान

विज्ञापन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "बड़े पर्दे पर साथ काम करने के लिए सभी प्रयासों के बाद ऋतिक और सलमान एक एक्शन से भरपूर विज्ञापन के लिए साथ आए हैं। विज्ञापन फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे और यह जल्द ही प्रसारित होगी।" काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान इन दिनों फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का टीजर सलमान के 59वें जन्मदिन पर यानी 27 दिसंबर को जारी किया जाएगा।