
सलमान खान और उनके भांजे अग्नि अग्निहोत्री का गाना 'यू आर माइन' का टीजर हुआ रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अभिनय के अलावा सलमान को गायकी का भी खूब शौक है।
इन दिनों वह अपने नए गाने 'यू आर माइन' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। यह गाना इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए सलमान पहली बार अपनी भांजे अग्नि अग्निहोत्री के साथ काम कर रहे है।
अब सलमान ने 'यू आर माइन' का टीजर जारी कर दिया है।
यू आर माइन
सलमान ने खुद लगाए सुर
'यू आर माइन' गाने के टीजर में सलमान अपने भांजे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
इस गाने को सलमान ने अपनी आवाज दी है। अग्नि ने इस गाने में रैप किया है। इसके बोल सलमान ने संजीव चतुर्वेदी के साथ मिलकर लिखे हैं। विशाल मिश्रा ने इसको कंपोज किया है।
अग्नि ने कुछ दिन पहले अपना पहला गाना और म्यूजिक वीडियो 'पार्टी फीवर' रिलीज किया था। इस गाने को अग्नि ने पायल देव के साथ गाया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
You Are Mine - Stay Tuned@ayaanagnihotri @VishalMMishra @sanjeevcomposer @HaiderKhanMe #SaajanSingh pic.twitter.com/QQsJfbtbnV
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 22, 2024