Page Loader
सलीम खान को पसंद नहीं आई सलमान की फिल्म 'राधे', जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार

सलीम खान को पसंद नहीं आई सलमान की फिल्म 'राधे', जानिए किसे ठहराया जिम्मेदार

May 28, 2021
12:47 pm

क्या है खबर?

एक तरफ सलमान खान के फैंस फिल्म 'राधे' की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। प्रशंसकों ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है, वहीं सलीम खान ने अपने बेटे सलमान की इस फिल्म को हरी झंडी नहीं दी है। दरअसल, सलीम को यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने हाल ही में खुद यह खुलासा किया। सलीम ने यह भी बताया कि फिल्म अच्छी क्यों नहीं बनी। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा।

प्रतिक्रिया

सलीम खान की नजर में 'बजरंगी भाईजान' है अच्छी

एक हिन्दी अखबार से बात करते हुए सलीम ने कहा, "बजरंगी भाईजान अच्छी और पूरी तरह से अलग थी। 'राधे' बिल्कुल अच्छी फिल्म नहीं है, लेकिन कमर्शियल सिनेमा की जिम्मेदारी होती है कि आर्टिस्ट से लेकर प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर और स्टेक होल्डर को पैसे मिल सकें।" उन्होंने आगे कहा, "इस हिसाब से तो सलमान ने परफॉर्म किया है। फिल्म के स्टेक होल्डर को लाभ हुआ है, लेकिन 'राधे' अच्छी फिल्म नहीं है।"

कसूरवार

सलीम ने फिल्म के लेखकों पर फोड़ा ठीकरा

सलीम ने कहा, "बॉलीवुड की एक बड़ी समस्या यह है कि यहां अच्छे लेखक नहीं हैं। लेखक हिंदी या उर्दू में साहित्य नहीं पढ़ते हैं। वे बाहर कुछ भी देखते हैं और इसका भारतीय दर्शकों के लिए परोस देते हैं।" उन्होंने कहा, "फिल्म 'जंजीर' भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। उसके बाद से इंडस्ट्री को अभी तक सलीम-जावेद की जगह लेने वाला कोई नहीं मिला है। ऐसे में सलमान क्या कर सकते हैं।"

आंकड़े

भारत में 'राधे' ने पहले वीकेंड में की इतनी कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक 'राधे' ने पहले दिन यानी 13 मई को 10,432 रुपये का कलेक्शन किया था। अगले दिन कमाई बढ़कर लगभग 22,518 रुपये हो गई, जबकि 15 मई और 16 मई को लगभग 13,485 रुपये की कमाई की, जिससे चार दिन के सप्ताहांत का कलेक्शन लगभग 59,920 रुपये हो गया। ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो OTT पर रिलीज के बावजूद देशभर के सिर्फ तीन सिनेमाघरों से तमाम बाधाओं के बीच चार दिन में 60,000 की कमाई मायने रखती है।

समीक्षा

'राधे' में दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे सलमान

'राधे' सलमान की बीते दो साल में रिलीज हुई पहली फिल्म है। इससे पहले सलमान खान की रिलीज हुईं लाइन से तीन फिल्मों 'रेस 3', 'भारत' और 'दबंग 3' में भी सलमान का वही स्टाइल, स्वैग और स्टार पावर नजर आई थी। 'राधे' का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है। यह सलमान खान जैसे सुपरस्टार की पहली फिल्म है, जो भारत में किसी OTT प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज हुई है। राधे को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हैं।