बॉक्स ऑफिस: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'सालार' ने 28वें दिन कमाए महज इतने लाख रुपये
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दो दोस्तों के इर्द गिर्द बुनी गई इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। 'सालार' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में इस फिल्म ने 705.59 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी हैं। हालांकि, 'सालार' की दैनिक कमाई अब लाखों में सिमट गई है।
28वें दिन की कमाई के आंकड़े आए सामने
अब 'सालार' की कमाई के 28वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने चौथे गुरुवार 25 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 405.38 करोड़ रुपये हो गया है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। हालांकि, अब इस फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है। श्रुति हासन और जगपति बाबू भी फिल्म का हिस्सा हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे प्रभास
'सालार' की अपार सफलता के बाद प्रभास, नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी हैं। प्रभास फिल्म 'स्पिरिट' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। इसके अलावा प्रभास ने हाल ही में अपनी अगली हॉरर फिल्म 'राजा साब' का ऐलान किया है। जाने-माने निर्देशक मारुथि फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं