
बॉक्स ऑफिस: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'सालार' ने 26वें दिन कमाए महज इतने लाख रुपये
क्या है खबर?
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' बीते साल के आखिरी महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'डंकी' से भिड़ंत के बावजूद प्रभास की फिल्म 'सालार' ने जमकर नोट छापे।
हालांकि, महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' और तेजा सज्जा की 'हनु मान' ने बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का खेल बिगाड़ दिया है।
इन दोनों फिल्मों के दस्तक देते ही प्रभास की फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है।
बॉक्स ऑफिस
बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का खेल खत्म
'सालार' का 26वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम रहा।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने चौथे मंगलवार 20 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 404.65 करोड़ रुपये हो गया है।
'सालार' का दुनियाभर में भी खूब डंका बज रहा है। महज 24 दिनों में यह फिल्म 705.59 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।
'सालार' में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं।
प्रभास
प्रभास की ये फिल्में हैं कतार में
प्रभास काफी समय से फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी है।
फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है और इसमें अमिताभ बच्चन भी हैं। यह फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
प्रभास फिल्म 'स्पिरिट' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं।
इसके अलावा प्रभास ने हाल ही में अपनी अगली हॉरर फिल्म 'राजा साब' का ऐलान किया है।