
'बिग बॉस 16' के नए कप्तान बने साजिद खान, शुरू हुआ विरोध
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' से आए दिन नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। अब तक शो से श्रीजिता डे, मान्या सिंह और गोरी नागोरी का एलिमिनेशन हुआ है।
अब शो के अहम प्रतिभागी और फिल्ममेकर साजिद खान घर के नए कप्तान बन गए हैं। इसी के साथ उनके हाथ में घर को संभालने के लिए कुछ शक्तियां भी दी गई हैं।
14 नवंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में साजिद को कप्तानी की कमान सौंपी गई है।
टास्क
यह टास्क पूरा करते ही साजिद को मिली कप्तानी
साजिद खान के लिए घर का कप्तान बनना आसान नहीं रहा, क्योंकि इस दौड़ में कई प्रतिभागी शामिल थे।
बीते एपिसोड में कप्तानी के लिए एक टास्क रखा गया था, जिसमें साजिद टूर गाइड बने थे।
उन्हें बारी-बारी से दो प्रतिभागियों को पूरा घर दिखाते हुए एक्टिविटी रूम में ले जाना था। फिर उन प्रतिभागियों को किसी तीन अन्य प्रतिभागियों को कप्तानी की दौड़ से बाहर करना था।
इस टास्क में साजिद को जीत मिली।
नियम
कप्तान को राजा की तरह किया जाएगा ट्रीट
सौंदर्या शर्मा, प्रियंका चाहर चौधरी और गौतम विग जैसे प्रतिभागी कप्तानी की रेस में शामिल थे।
इस बार कप्तानी को लेकर शो के कॉन्सेप्ट में थोड़े बदलाव किए गए हैं। अब कप्तान को राजा की तरह ट्रीट किया जाएगा।
साजिद को दो ऐसे प्रतिभागियों को चुनने के लिए कहा गया, जिन्हें घर में कोई काम नहीं करना पड़ेगा और वे इस हफ्ते के नॉमिनेशन से भी सुरक्षित रहेंगे।
इस पर साजिद ने अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे का नाम लिया।
जानकारी
ये तीन प्रतिभागी घर में केवल पकाएंगे खाना
इसके बाद 'बिग बॉस' ने साजिद को तीन अन्य प्रतियोगियों का नाम लेने के लिए कहा, जो केवल घर में खाना पकाने का काम करेंगे और नॉमिनेशन से सुरक्षित रहेंगे। साजिद ने इसके लिए निमृत कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौकीर और एमसी स्टेन को चुना।
विरोध
साजिद के कप्तान बनते ही शुरू हुआ विरोध
साजिद के कप्तान बनते ही घर के कई लोग उनके खिलाफ हो गए हैं। टीना दत्ता ने कहा कि वह साजिद को सबक सिखाएंगी और समय आने पर पलटवार करेंगी।
साजिद के कप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है।
बता दें कि साजिद हाल में घर के गार्डन एरिया में बैठकर सिगरेट पीते हुए दिखे थे। इसी बात पर लोगों ने उन पर नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए एक सोशल मीडिया यूजर का पोस्ट
Sajid Khan sitting on sofa set smoking with crossed legs!! Like how can he me even made captain?? 🤦 Biesdness next level 😌 #SoundaryaSharma #PriyankaChacharChoudhary #biggboss #Bb16 pic.twitter.com/kshYhJVrl8
— soundarya Sharma fanclub 🌟 (@namemaikyarak) November 14, 2022
आरोप
कई अभिनेत्रियां लगा चुकी हैं साजिद पर गंभीर आरोप
साजिद के खिलाफ कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
अभिनेत्री मंदाना करीमी का आरोप था कि 'हमशक्ल्स' की कास्टिंग के दौरान साजिद ने उनसे अपने कपड़े उतारने की मांग की थी।
अभिनेत्री जिया खान की बहन ने दावा किया था कि साजिद ने जिया से अपने कपड़े हटाने के लिए कहा था।
शर्लिन चोपड़ा भी उन पर ऐसे ही आरोप लगा चुकी हैं।
हाल ही में अभिनेत्री शीला प्रिय सेठ ने भी उन पर आरोप लगाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल में साजिद को 'बिग बॉस' से बाहर करने के लिए एक ऑनलाइन याचिका भी शुरू की गई थी। साजिद बॉलीवुड में 'हे बेबी', 'हाउसफुल', 'हमशक्ल्स' और 'हिम्मतवाला' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। साजिद बॉलीवुड की निर्देशक फराह खान के भाई हैं।