
साजिद पर अभिनेत्री शीला प्रिया सेठ ने भी लगाए गंभीर आरोप, कही ये बातें
क्या है खबर?
साजिद खान काम से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कई अभिनेत्रियां उन पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं। इसके चलने उन्हें 'बिग बॉस 16' से बाहर निकालने का भी अभियान चला।
अब एक बार फिर उन पर मॉडल और अभिनेत्री शीला प्रिया सेठ ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि साजिद ने उनके साथ बेहूदा बर्ताव किया था।
आइए जानते हैं शीला ने क्या कहा।
खुलासा
साजिद ने शीला को दी थी ब्रेस्ट सर्जरी कराने की सलाह
दैनिक जागरण के अनुसार शीला ने कहा, "मैं 2008 में साजिद से मिली थी। मैंने उनसे गुजारिश की थी कि वह मुझे अपने अगले प्रोजेक्ट में लें, लेकिन उनकी घटिया हरकतों की वजह से मैं पीछे हट गई।"
उन्होंने कहा, "पांच मिनट तक गंदी तरह घूरने के बाद साजिद ने कहा कि मुझे ब्रेस्ट सर्जरी करानी चाहिए, क्योंकि मेरी ब्रेस्ट बॉलीवुड के लिए ठीक नहीं है। उसने मुझे ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए तेल के बारे में भी बताया था।"
जानकारी
कौन हैं शीला?
शीला एक मॉडल ही नहीं, बल्कि एक अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने तमिल, कन्नड़, मलयालम और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। इससे पहले शीला चर्चाओं में नहीं थीं, लेकिन अब साजिद पर आरोप लगाने के बाद वह सुर्खियों में आ गई हैं।
पर्दाफाश
शर्लिन चोपड़ा ने भी खोले थे साजिद के गंदे राज
साजिद के 'बिग बॉस 16' में एंट्री करने के बाद मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने मांग की थी कि साजिद को शो से निकाला जाए।
शर्लिन ने कहा था कि साजिद ने 2005 में उन्हें काम देने के बहाने उनके साथ गंदी हरकत की थी। साजिद ने उन्हें एक जगह पर बुलाया था और उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर उसे छूने के लिए कहा था।
उन्होंने साजिद के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था।
अन्य आरोप
मॉडल नम्रता सिंह के साथ भी की थी साजिद ने छेड़छाड़
OTT पर कुछ शोज कर चुकीं मॉडल नम्रता शर्मा सिंह ने बीते दिनों कहा, "मैं 2011 में एक फिल्म के ऑडिशन को लेकर साजिद से मिलने गई थी। दरअसल, हम फिल्म की फीस से जुड़ीं बातें कर रहे थे। मुझे लगा कि वह फीस की बात अन्य लोगों के सामने नहीं करना चाहते हैं, इसलिए मैं उनके साथ कमरे में चली गई।"
उन्होंने कहा, "मेरे अंदर जाते ही साजिद ने मुझे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया था।"
अन्य आरोप
साजिद पर #MeToo के तहत कई महिलाओं ने लगाए थे आरोप
#MeToo आंदोलन के तहत साजिद पर उनकी पूर्व असिस्टेंट सलोनी चोपड़ा ने बदसलूकी का आरोप लगाया था।
मॉडल डिंपल पॉल, अभिनेत्री आहना कुमरा, मंदाना करीमी, शर्लिन चोपड़ा, दिवंगत अभिनेत्री जिया खान और अभिनेत्री सिमरन सूरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सभी ने साजिद पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया था।
जब साजिद पर कई आरोप लगे थे, तब उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से साजिद फिल्मों और टीवी से दूर थे।