'घूमर' देखकर अमिताभ बच्चन ने सैयामी खेर को लिखी चिट्ठी, भावुक हुईं अभिनेत्री
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर बीते कई दिन से अपनी फिल्म 'घूमर' का प्रचार कर रहे हैं। यह फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह एक भावुक और प्रेरक फिल्म है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। अभिषेक और सैयामी को उनके अभिनय के लिए हर कोई बधाई दे रहा है। अब फिल्म में अपनी प्रस्तुति के लिए सैयामी को बेहतरीन उपहार मिला है। इसे पाना फिल्म किसी भी कलाकार के लिए गर्व की बात है।
यह मेरी सबसे बड़ी प्रशंसा- सैयामी
इंडिया टुडे से बातचीत में सैयामी ने बताया कि 'घूमर' देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें एक चिट्ठी लिखी थी। सैयामी ने कहा, "मुझे बहुत सारे लोगों से प्रतिक्रिया मिली है। कल शाम को मैं रो पड़ी क्योंकि मुझे वो चिट्ठी मिली, जिसका हर कोई इंतजार करता है। यह चिट्ठी मिस्टर अमिताभ बच्चन की ओर से थी। मेरे लिए यह स्वीकार्यता की सबसे बड़ी मुहर है। यह मेरी सबसे बड़ी प्रशंसा है।"
फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं सैयामी
सैयामी ने फिल्म को मिल रही प्रशंसा पर भी बात की। उन्होंने कहा, "हम इस डेढ़ साल से इस फिल्म के इतने करीब थे। अब जब फिल्म आ गई है और लोगों का प्यार मिल रहा है, तो यही वो चीज है, जिसके लिए हम काम कर रहे थे। आपको इसी तरह की प्रतिक्रिया चाहिए होती है।" फिल्म की हर्षा भोगले ने तारीफ की थी। विरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह फिल्म देखते हुए रो पड़े थे।
फिल्म देखकर भावुक हो गए थे अमिताभ
कुछ दिन पहले अमिताभ ने अपने ब्लॉग में फिल्म के लिए अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। अमिताभ ने लिखा था कि उन्होंने यह फिल्म लगातार 2 बार देखी है और फिल्म देखते हुए उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। उन्होंने आगे लिखा था, "बहुत प्यारी फिल्म है। सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है। भावनाएं क्रिकेट के खेल और एक लड़की और उसकी महत्वाकांक्षा की कहानी से संबंधित हैं। कहानी को बहुत शानदार तरीके से लिखा गया है।"
ऐसी है 'घूमर' की कहानी
आर बाल्की द्वारा निर्देशित 'घूमर' 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में सैयामी एक क्रिकेटर की भूमिका में हैं और अभिषेक उनके कोच बने हैं। फिल्म में सैयामी का किरदार एक हादसे से गुजरता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है। वह आत्महत्या करने की सोचती है, लेकिन उसके कोच उसको नई दिशा में ले जाते हैं। 'घूमर' में शबाना आजमी, अंगद बेदी और इवांका दास ने भी अहम भूमिका निभाई है।