सायरा बानो को सगाई पर याद आए दिलीप साहब, लिखा- मोहब्बत में सवाल नहीं किए जाते
क्या है खबर?
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने जितनी सुर्खियां अपने करियर को लेकर बटोरीं, उससे कहीं ज्यादा चर्चा उनकी निजी जिंदगी की हुई। जब सायना ने खुद से 22 साल बड़े अभिनेता दिलीप कुमार से शादी रचाई तो बॉलीवुड गलियारों में वह खूब चर्चा का विषय बनीं।
बहरहाल, आज ही के दिन यानी गांधी जयंती पर दोनों की सगाई हुई थी।
इस मौके पर सायरा ने दिलीप को याद कर एक खूबसूरत नोट सोशल मीडिया पर साझा किया है।
पोस्ट
जब से दिलीप साहब का साथ मिला, मैंने कोई सवाल नहीं उठाया
सायरा ने इंस्टाग्राम पर दिलीप संग अपनी सगाई की अनदेखी तस्वीरें साझा कर लिखा, 'मोहब्बत में सवाल नहीं किए जाते....ये लाइनें फिल्म 'हेरा-फेरी' में मैंने कही हैं। अब सोचती हूं कि इन लाइनों के क्या मायने हैं? प्यार का मतलब प्रेमी पर इतना विश्वास करना है कि सवाल करने की जरूरत ही खत्म हो जाए। मैंने जब से अपने सच्चे प्यार दिलीप साहब संग 2 अक्टूबर, 1966 को जिंदगी का सफर शुरू किया, मैंने कभी किसी चीज पर सवाल नहीं उठाया।'
भरोसा
दिलीप पर सायरा ने नहीं किया कभी शक
सायरा आगे लिखती हैं, 'हमारे रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मैंने कभी भी उन पर शक नहीं किया और ना ही कोई सवाल किया, क्योंकि मैंने बस उनसे प्यार किया और बेशुमार प्यार किया। प्यार वो नींव है, जिस पर बाकी सबकुछ खड़ा है। प्यार वही है, जिसमें किसी भी तरह कीे कोई शर्त न हो। यह अपने पीछे केवल एक चीज छोड़ता है और वह है भक्ति। उस भक्ति में व्यक्ति प्यार का सच्चा सार पाता है।'
इजहार-ए-इश्क
दिलीप के प्रति अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं सायरा
ये पहला मौका नहीं, जब सायरा ने अपने दिलीप साहब को लेकर खास पोस्ट किया है। इससे पहले भी वह कई बार उनके प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं।
इससे पहले दिलीप के जन्मदिन पर उन्होंने लिखा था, 'एक शाम दिलीप कुमार मेरे पास आए। मेरा हाथ पकड़ा और कहा कि अरे तुम बड़ी होकर बेहद खूबसूरत हो गई हो। बस यहीं समय थम गया। मुझे नहीं पता था कि यह हमारी खूबसूरत प्रेम कहानी की शुरुआत थी।'
शादी
कब हुई थी दिलीप-सायरा की शादी?
जिंदगी में तो सभी प्यार किया करते हैं, लेकिन सायरा ने अपने 'साहब' दिलीप कुमार से जैसा इश्क किया है, वह किसी इबादत से कम नहीं है।
सायरा ने दिलीप से सिर्फ मोहब्बत औरे निकाह ही नहीं किया, बल्कि उन्हें अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया।
1966 में उन्होंने दिलीप से शादी की थी और 1988 में उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। सायरा की करीब-करीब आधी जिंदगी दिलीप के साथ और उनकी देखरेख में बीती है।
जानकारी
सायरा को बस 'साहब' की यादों का सहारा
2021 में दिलीप के निधन के बाद से सायरा अपने घर में कैद सी हैं। वह कहीं आती-जाती नहीं। इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं, लेकिन वो भी अपने 'साहब' और उनसे जुड़ी यादों के लिए। उनकी जिंदगी को अब बस 'साहब' की यादों का सहारा है।