
सायरा बानो से शादी करना चाहते थे संजय दत्त, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
संजय दत्त आज यानी 29 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने संजय के लिए एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है।
इसके साथ सायरा ने खुलासा किया कि संजय उनसे शादी करना चाहते थे।
सायरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके पति दिलीप कुमार और संजय की झलक दिख रही है।
इसके साथ सायरा ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
नोट
मेरे दिल में उनके लिए एक खास जगह है- सायरा
सायरा ने लिखा, 'संजय दत्त हमेशा मेरे लिए एक परिवार की तरह रहे हैं। मेरे पूरे परिवार ने उन्हें एक छोटे बच्चे से लेकर एक अभिनेता के रूप में विकसित होते देखा है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे आज भी याद है जब नरगिस अपने प्यार बेटे के साथ हमारे घर आती थीं। एक बार नरगिस ने मुझे बताया था कि संजय आपसे शादी करना चाहता है। हाहाहा। मुझे लगता है कि शर्मिला टैगोर और मैं संजू के सबसे पसंदीदा थे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Saira Banu Reveals Sanjay Dutt Wanted To 'Marry' Her pic.twitter.com/olSMeRn9H5
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 29, 2024