सायरा बानो ने किया पति दिलीप कुमार को याद, वीडियो साझा कर लिखी ये बात
दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का नाम भारतीय सिनेमा के उन अभिनेताओं की सूची में शुमार हैं, जिनका जिक्र सदियों तक होता रहेगा। उन्होंने साल 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 11 दिसंबर (सोमवार) को दिलीप की 101वीं जयंती है। इस खास मौके पर उनकी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने दिलीप को याद किया है। सायरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने एक नोट लिखा है।
सायरा ने क्या कहा?
सायरा ने लिखा, 'एक बार फिर यह 11 दिसंबर है। उन दिनों पूरा घर इतने फूलों से भर जाता था कि ऐसा लगता था कि मानों हमने 'ईडन गार्डन' में कदम रखा हो। अब जन्मदिन की बधाईयां और खुशियां लाखों तरीके से आती हैं और मुझे भावुक कर देती हैं।' उन्होंने लिखा, 'यह सब उस व्यक्ति के लिए है, जो न केवल अब तक के सबसे महान अभिनेता रहे, बल्कि एक महान इंसान भी थे।'
सायरा ने साझा किया प्यार भरा संदेश
सायरा ने दिलीप द्वारा लिखा गया एक संदेश भी साझा किया। अभिनेत्री ने लिखा, 'दिलीप से शादी करना मेरे बचपन के सपने को जीने जैसा था। वह सबसे अद्भुत पति थे। मुझे याद है कि साहब अक्सर मुझे छोटे-छोटे नोट्स लिखते थे और मैं उनके प्यारे इशारों के जवाब में नोट्स के माध्यम से जवाब देती थी। मैंने हमेशा उनके प्रति एक समर्पित पत्नी बनने की कोशिश की। मेरा जीवन खुशियों से भरने के लिए शुक्रिया। जन्मदिन मुबारक हो साहब।'