Page Loader
सायरा बानो ने साझा किया शादी का वीडियो, दिलीप कुमार संग सात फेरे लेती आईं नजर  
सायरा बानो ने साझा किया अपनी शादी का वीडियो (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sairabanu)

सायरा बानो ने साझा किया शादी का वीडियो, दिलीप कुमार संग सात फेरे लेती आईं नजर  

Oct 11, 2023
03:11 pm

क्या है खबर?

सायरा बानो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह अक्सर अपने पति और दिवगंत अभिनेता दिलीप कुमार के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती हैं। अब सायरा ने 57वीं सालगिरह पर अपनी शादी का खूबसूरत वीडियो साझा किया है, जिसमें वह दिलीप के साथ सात फेरे लेती नजर आ रही हैं। वीडियो साझा करते हुए सायरा ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। उन्होंने बताया कि वह छोटी उम्र से ही दिलीप से शादी करने का सपना देखा करती थीं।

वीडियो

सारया ने किया दिलीप को याद

सायरा ने लिखा, 'मैं उन शुभचिंतकों के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रही हूं, जिन्होंने इस खास दिन पर दिलीप साहब और मेरी यह यादें भेजीं। ऐसा हर दिन नहीं होता कि एक लड़की इतनी भाग्यशाली हो कि उसकी शादी उसके सपनों के आदमी से हो जाए। इस पर लिखना काफी मुश्किल होगा।' नोट साझा करते हुए सायरा ने दिलीप को याद किया है। बता दें, सायरा और दिलीप की शादी 11 अक्टूबर, 1966 को हुई थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो