
सायरा बानो ने ईद पर दिलीप कुमार को किया याद, वीडियो साझा कर लिखा लंबा-चौड़ा नोट
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन उनकी यादें प्रशंसकों के दिलों में बसी हुई हैं।
उधर दिलीप की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।
वे अक्सर दिलीप के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं।
अब ईद के मौके पर सायरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिलीप के साथ बिताई गई कुछ पुरानी झलकियां हैं। इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
नोट
सायरा ने क्या लिखा?
सायरा ने लिखा, 'जब मैं छोटी थी और रमजान का पवित्र महीना आता था, तो हमारा घर सिर्फ रोशनी की झिलमिलाहट से नहीं, बल्कि भक्ति से जगमगाता था। हालांकि, दिलीप साहब से शादी के बाद ही ईद को अलग तरीके से देखना शुरू किया। हमारा घर जो सिर्फ हमारा था, वह एक ऐसी जगह बन गया, जहां प्यार, सद्भावना और एक-दूसरे के साथ प्यार भरा जुड़ाव था। सुबह होते ही घर को बड़े प्यार से फूलों से सजाया जाता था।'
बयान
हमारे घर में किसी के लिए दीवार नहीं थीं- सायरा
सायरा लिखती हैं, 'हमारे घर में किसी के लिए दीवार नहीं थीं, किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं होते थे। फिल्म जगत के दोस्त, प्रशंसक और अजनबी एक के बाद एक आते रहते थे। साहब के लिए प्यार करने वाले लोगों की संगति से बढ़कर कोई खुशी नहीं थी, प्यार पाने और देने से ज्यादा कीमती कोई चीज उनके लिए नहीं थी।'
बता दें कि सायरा और दिलीप की शादी 11 अक्टूबर, 1966 को हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SairaBanu #dilipkumar pic.twitter.com/bNn3YDtcrH
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) March 31, 2025