दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर सायरा बानो ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, साझा किया पहला पोस्ट
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का नाम भारतीय सिनेमा के उन अभिनेताओं की सूची में शुमार हैं, जिनका जिक्र सदियों तक होता रहेगा।
उन्होंने साल 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से उन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक दमदार किरदार निभाए।
7 जुलाई को दिलीप की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी-दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है।
इसके साथ उन्होंने अपना पहला पोस्ट भी साझा किया है।
सायरा
सायरा ने साझा की दिलीप संग पहली तस्वीर
सायरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पति दिलीप के साथ नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नजर जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए, कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं।'
दिलीप और सायरा ने 'दुनिया', 'बैराग', 'गोपी' और 'सगीना' जैसी फिल्मों में बड़े पर्दे पर साथ काम किया है।