स्कूल टेस्ट में पूछा गया सैफ-करीना के बेटे का पूरा नाम, दर्ज हुई शिकायत
सैफ अली खान और करीना कपूर को बॉलीवुड का हॉट कपल माना जाता है। इस कपल के दो बेटे हैं, जिनमें बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान है। करीना ने इसी साल अपने छोटे बेटे जेह अली खान को जन्म दिया है। हाल में मध्य प्रदेश के एक स्कूल में सामान्य ज्ञान की परीक्षा में इस कपल के बेटे का पूरा नाम पूछा गया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और इसको लेकर शिकायत भी दर्ज हो गई है।
अभिभावकों ने शिक्षा विभाग में दर्ज कराई शिकायत
यह मामला मध्य प्रदेश के खंडवा के एक स्कूल का है, जिसमें छठी कक्षा के छात्रों से सैफ और करीना के बेटे का पूरा नाम पूछा गया था। इस स्कूल का प्रश्न पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह सवाल बच्चों के अभिभावकों का पसंद नहीं आया। उन्होंने शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह सवाल भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा- शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव
खंडवा जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) संजीव भालेराव ने कहा कि मामला गुरुवार को उनके संज्ञान में आया। उन्होंने बताया, "स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। स्कूल के जवाब के आधार पर उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी।" संजीव ने आगे यह भी कहा कि उन्हें भी लगा कि इस तरह का सवाल अभिभावकों की भावनाओं को आहत करने वाला है। उनका मानना है कि टेस्ट में इस तरह का सवाल नहीं पूछना चाहिए।
अभिभावक के निकाय प्रमुख अनीश अरझारे ने कही ये बात
लोगों का मानना है कि सैफ और करीना के बच्चे का नाम पूछने के बजाय महापुरुषों का नाम पूछना चाहिए। स्कूल के अभिभावक के निकाय प्रमुख अनीश अरझारे ने इस मामले पर अपनी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "ये तो सभी जानते हैं कि इस सेलिब्रिटी कपल के बेटे का नाम तैमूर है और यह भी एक सच्चाई है कि एक और तैमूर (तैमूर लंग) ने अतीत में हमारे देश पर आतंक मचाया था।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि तैमूर के नामकरण को लेकर भी बवाल हुआ था। इसको लेकर सैफ और करीना दोनों को काफी ट्रोल किया गया था। कई लोग सैफ के बेटे तैमूर के नाम को आक्रमणकारी तैमूर लंग से जोड़कर देखते हैं।
21 फरवरी को करीना ने दिया था दूसरे बेटे को जन्म
40 वर्षीया करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। उनकी डिलीवरी ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुई थी। उन्होंने अपने न्यूबॉर्न बेबी के साथ अपनी एक तस्वीर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। तस्वीर में करीना ने बच्चे को गोद में लिया हुआ था। हालांकि, उसमें बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा था। आखिरकार उन्होंने अगस्त में अपने छोटे बेटे की झलक फैंस के साथ शेयर की थी।