Page Loader
सैफ-करीना ने अपने दूसरे बेटे का नाम रखा जेह, रणधीर कपूर ने लगाई मुहर
सैफ-करीना ने दूसरे बेटे का नाम रखा जेह, रणधीर कपूर ने कही ये बात

सैफ-करीना ने अपने दूसरे बेटे का नाम रखा जेह, रणधीर कपूर ने लगाई मुहर

Jul 10, 2021
12:34 pm

क्या है खबर?

जब से करीना कपूर खान और सैफ अली दूसरी बार माता-पिता बने हैं, उनके दूसरे बच्चे को लेकर प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। जितनी बेताबी प्रशंसकों में पटौदी खानदान के छोटे शहजादे की झलक देखने की है, उतने ही उत्साहित फैंस उसका नाम जानने के लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि सैफ और करीना ने अपने बच्चे का नाम जेह रखा है। अब रणधीर कपूर ने इस पर मुहर लगा दी है।

बयान

एक हफ्ते पहले ही हुआ है बेटे का नामकरण- रणधीर

कहा जा रहा था कि सैफ-करीना के बेटे का नाम जेह रखा गया है। अब नाना और अभिनेता रणधीर कपूर ने उसके नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने PTI से कहा, "हां, यह सच है कि सैफ और करीना के दूसरे बेटे का नाम जेह है। एक हफ्ते पहले ही उसका यह नाम फाइनल हुआ है। उसे घर पर इसी नाम से बुलाया जाएगा।" मालूम हो कि 'जेह' नाम का लैटिन में मतलब होता है 'ब्लू क्रेस्टेड बर्ड'।

चर्चा

क्या पिता के नाम पर छोटे बेटे का नाम रखना चाहते थे सैफ?

खबर थी कि सैफ अपने छोटे बेटे का नाम पिता मंसूर अली खान के नाम पर रखना चाहते थे, लेकिन बाद में बेटे का नाम जेह रखने पर सहमति बनी। सैफ अपने बेटे को प्यार से छुटकू बुलाते हैं। सैफ-करीना के पहले बेटे तैमूर के जन्म के वक्त खूब बवाल हुआ था। लोगों ने तैमूर नाम पर आपत्ति जताते हुए सैफ-करीना की काफी आलोचना की थी। शायद इसलिए उन्होंने छोटे बेटे का नाम तय करने में इतना समय लिया।

तस्वीर

करीना ने मदर्स डे पर दिखाई थी छोटे बेटे की झलक

करीना ने इस साल मदर्स डे यानी 9 मई को इंस्टाग्राम पर बड़े बेटे तैमूर के साथ छोटे बेटे की तस्वीर पोस्ट की थी। फोटो में नन्हे नवाब चार साल के तैमूर की गोद में नजर आ रहे थे। हालांकि, उनका चेहरा नहीं दिख रहा था। करीना ने तस्वीर के साथ लिखा था, 'आज उम्मीद पर पूरी दुनिया कायम है। ये दोनों मुझे उम्मीद दिलाते हैं, एक अच्छे कल की। सभी प्यारी, मजबूत माओं को हैप्पी मदर्स डे।'

जानकारी

इसी साल 21 फरवरी को करीना ने दिया था दूसरे बच्चे को जन्म

40 वर्षीया करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। उनकी डिलीवरी ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुई थी। उन्होंने अपने न्यूबॉर्न बेबी के साथ अपनी एक तस्वीर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। तस्वीर में करीना ने बच्चे को गोद में लिया हुआ था। हालांकि, उसमें बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा था। उन्होंने अभी तक अपने बेटे का चेहरा ना तो मीडिया को दिखाया है और ना ही अपने प्रशंसकों को।