फिल्म 'ज्वैल थीफ' में नजर आएंगे कुणाल कपूर, निकिता दत्ता भी हैं फिल्म का हिस्सा
क्या है खबर?
सैफ अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह जूनियन एनटीआर और जाह्ववी कपूर के साथ नजर आएंगे।
यह फिल्म 10 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इसके अलावा सैफ के पास निर्देशक सिद्धांर्थ आनंद की फिल्म 'ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर' भी है।
इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। निकिता दत्ता और कुणाल कपूर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ज्वैल थीफ
'ज्वेल थीफ' की शूटिंग पूरी
सिद्धार्थ यह फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए बना रहे हैं। वह इसके निर्देशन की कमान नहीं संभाल रहे, जबकि अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इसका निर्माण कर रहे हैं।
'ज्वेल थीफ' की शूटिंग पूरी हो गई है।
कुणाल ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'मैं यहां सबसे सीनियर अभिनेता हूं, इसलिए मुझे लगता है कि यह ऐलान भी मुझे करना चाहिए कि शूटिंग पूरी हो गई है। ठीक है चलो सब लोग समझौता कर लें और एक ग्रुप फोटो लें।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
saif ali khan and kunal kapoor for jewel thief 💥
— ayushraj (@aashikk_aawara) June 4, 2024
this is going be such a blockbuster !! pic.twitter.com/VaQ0ukndzz