सैफ अली खान ने ठुकराया जूनियर एनटीआर की फिल्म 'NTR 30' का प्रस्ताव
क्या है खबर?
जब से जूनियर एनटीआर की फिल्म 'NTR 30' की घोषणा हुई है, तब से यह फिल्म लगातार चर्चा में है।
इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर अपना तेलुगू डेब्यू करेंगी और इसकी शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी हैं।
बीते दिनों ऐसी चर्चाएं थीं कि निर्माताओं ने अभिनेता सैफ अली खान को 'NTR 30' में खलनायक की भूमिका के लिए साइन कर लिया है।
हालांकि, बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, अब उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।
NTR 30
इन भाषाओं में रिलीज होगी 'NTR 30'
कोराताला शिवा के निर्देशन में तैयार हो रही यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि 'NTR 30' को वर्ष की बहुप्रतीक्षित परियोजना के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक NTR की 30वीं फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
दूसरी ओर, 'NTR 30' के 2 पोस्टर सामने आ चुके हैं।