Page Loader
सैफ अली खान आए ICU से बाहर, डॉक्टर ने कहा- वह सच में हीरो हैं 
सैफ अली खान आए ICU से बाहर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saifalikhanpataudiworld)

सैफ अली खान आए ICU से बाहर, डॉक्टर ने कहा- वह सच में हीरो हैं 

Jan 17, 2025
02:06 pm

क्या है खबर?

गुरुवार देर रात बांद्रा स्थित अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक चोर ने घुसकर उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। अब सैफ को ICU से बाहर आ गए हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर नितिन डांगे ने सैफ के स्वास्थ्य पर अपडेट दिया है। उन्होंने अभिनेता को 'हीरो' बताया है।

बयान

वे अच्छे से चल सकते हैं- डॉक्टर

डॉ नितिन ने कहा, "सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वे अच्छे से चल सकते हैं... उनकी हालत, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें ICU से बाहर ले जाना सुरक्षित है। उन्हें एक विशेष कमरे में शिफ्ट किया गया है। उन्हें कई सावधानियां बरतनी होंगी। उन्हें आराम करना होगा और एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से परहेज करना होगा। सैफ एक असली हीरो हैं।" फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो