
'देवरा' से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
सैफ अली खान को पिछली बार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर दर्शक जुटाने में असफल रही।
आने वाले दिनों में सैफ फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगे।
आज (16 अगस्त) सैफ अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अब निर्माताओं ने 'देवरा' से सैफ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
फिल्म में सैफ के किरदार का नाम भैरा होगा।
पोस्ट
निर्माताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
निर्माताओं ने ट्विटर पर 'देवरा' से सैफ का फर्स्ट लुक साझा किया है। इसके साथ उन्होंने अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'टीम देवरा प्रतिभा के पावरहाउस, हर भूमिका में शानदार प्रतिभा दिखाने वाले व्यक्ति उर्फ सैफ अली खान को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती है। बड़ी स्क्रीन पर आमना-सामना का इंतजार है।'
'देवरा' में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म अगले साल 5 अप्रैल को रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Team #Devara wishes the powerhouse of talent, the man who oozes sheer brilliance in every role, 𝘽𝙝𝙖𝙞𝙧𝙖 Aka #SaifAliKhan a very Happy Birthday 🔥
— NTR Arts (@NTRArtsOfficial) August 16, 2023
The ultimate face-off awaits on the big screens 🌊🙌🏻
In Cinemas 5th April 2024@tarak9999 #KoratalaSiva #JanhviKapoor… pic.twitter.com/7ndKVbTe2D