
फरवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी करीना कपूर, सैफ अली खान ने किया कंफर्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान जल्द ही दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। पिछले साल अगस्त में सैफ ने करीना की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी।
कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि करीना मार्च में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि, अब सैफ ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि करीना की डिलीवरी मार्च में नहीं, बल्कि फरवरी में ही होने वाली है।
डिलीवरी
फरवरी की शुरुआत में होगी करीना की डिलीवरी
हाल ही में फिल्मफेयर से बातचीत में सैफ ने कहा कि करीना की डिलीवरी फरवरी की शुरुआत में ही हो जाएगी। उनका कहना है कि वह और करीना इस बात को लेकर बहुत रिलैक्स हैं।
सैफ ने कहा, "पिछले कुछ महीनों से सबकुछ बहुत शांति से चल रहा है। कभी-कभी तो मैं सोचता हूं अचानक बेबी मेरे पास आएगा और कहेगा 'हाय', और मैं उससे पूछूंगा क्या? कहां से? हम इसके लिए बहुत कैजुअल हैं और बेहद उत्साहित भी हैं।"
घबराहट
दूसरे बच्चे को लेकर घबराए हुए हैं पापा सैफ
सैफ ने आगे कहा कि वह इसे लेकर थोड़े घबराएं भी हुए हैं। क्योंकि दूसरे बच्चे का होना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इस डर की तुलना उस खुशनुमा माहौल से नहीं की जा सकती है, जो बच्चों की वजह से घर में बना रहता है।
बता दें कि सैफ और करीना की तरह ही इन दोनों के फैंस भी इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी
अगस्त में इस तरह दी थी दूसरे बच्चे की खुसखबरी
अगस्त में दूसरे बच्चे का ऐलान करते हुए सैफ और करीना ने कहा था, "हमें ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक और सदस्य जुड़ने वाला है। सभी शुभचिंतकों को हमें लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद।"
पहला बच्चा
2016 में हुआ था पहले बच्चे तैमूर का जन्म
सैफ और करीना की शादी 2012 में हुई थी और उनका एक बेटा तैमूर अली खान है, जिसका जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था। नन्हें तैमूर जब से पैदा हुए हैं तभी से अपनी क्यूटनेस के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, अब कैमरे के सामने भी वह बिना किसी झिझक के आते हैं।
नन्हें तैमूर को अब जल्द ही एक छोटा भाई या बहन मिलने वाला है। इसके लिए अब थोड़ा ही इंतजार बाकी रह गया है।
पहली शादी
अमृता सिंह से भी हैं सैफ को दो बच्चे
करीना, सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं। उनसे पहले वह अभिनेत्री अमृता सिंह से भी शादी कर चुके हैं, जिसने उन्हें दो बच्चे बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान है।
सारा आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं, इब्राहिम भी कुछ समय से बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सैफ
सैफ अली खान इन दिनों पैटर्निटी लीव पर हैं और करीना के साथ पूरा वक्त बिता रहे हैं।
इसके बाद मार्च में वह ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सुपरस्टार प्रभास को भगवान राम का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
इसके अलावा सैफ को 'बंटी और बबली 2', 'भूत पुलिस' और 'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक में भी देखा जाने वाला है।