
सैफ अली खान को है किताबें पढ़ने का शौक, नेशनल रीडिंग डे पर कही ये बात
क्या है खबर?
सैफ अली खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने रावण का किरदार निभाया है।
फिल्म पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के गंभीर आरोप भी लग रहे हैं।
अब इन सब के बीच सैफ ने 'नेशनल रीडिंग डे' पर किताबों के लिए अपना प्यार व्यक्त करते हुए अपनी जिंदगी में इनका महत्व बताया है।
भारत में हर साल 19 जून को 'नेशनल रीडिंग डे' मनाया जाता है।
बयान
तैमूर को भी है किताबें पढ़ने का शौक
ईटाइम्स को सैफ ने बताया, "किताबों के साथ मेरी यात्रा तब शुरू हुई जब मैं बहुत छोटा था। जब मैं 7-8 साल का था तब मैंने पढ़ना शुरू किया होगा। मैं हमेशा एक उत्सुक पाठक रहा हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरी यह आदत तैमूर में भी है। उसे भी किताबें पढ़ने का बहुत शौक है। हालांकि, वह अभी छोटा है, लेकिन बड़े होकर वह भी एक अच्छा पाठक बनेगा। मुझे लाइब्रेरी जाना और वहां समय बिताना अच्छा लगता है।"