सैफ अली खान ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात, यहां देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
बीते 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद एक ऑटो ड्राइवर ने अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में पहुंचाया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। उन्हें बीते दिन अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
अब सैफ ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SaifAliKhan pic.twitter.com/v3EenpuPND
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) January 22, 2025
बयान
मुझे शर्मिला टैगोर ने आशीर्वाद दिया- ऑटो ड्राइवर
ANI को दिए एक इंटरव्यू में ऑटो ड्राइवर राणा ने कहा, "मैं सैफ अली खान से अस्पताल में मिला था। उन्होंने मुझे अस्पताल पहुंचाने में मदद करने के लिए शुक्रिया कहा। साथ ही मेरी तारीफ भी की। मुझे सैफ और उनके परिवार से आशीर्वाद मिला। उन्होंने मुझे अपनी मां (शर्मिला टैगोर) से मिलवाया, मैंने उनके पैर छुए। उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया।"
मुंबई पुलिस ने रविवार (19 जनवरी) को हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को ठाणे से गिरफ्तार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Mumbai: After meeting Actor Saif Ali Khan and his family, Bhajan Singh, the auto-rickshaw driver who took the actor to Lilavati Hospital, says "He thanked me. His mother and the entire family told me that I did good work. I met his mother and took his blessings. I am… pic.twitter.com/hrv8pUdNfY
— ANI (@ANI) January 22, 2025