
करीना के छोटे बेटे की तस्वीर हुई वायरल, रणधीर कपूर ने गलती से कर दी शेयर
क्या है खबर?
रणधीर कपूर ने धोखे से अपनी बेटी करीना कपूर खान के छोटे बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इसे गलती इसलिए माना जा रहा है क्योंकि फोटो शेयर करते ही रणधीर ने फौरन इसे डिलीट कर दिया।
सोशल मीडिया पर अब उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। भले ही रणधीर से यह चूक हो गई, लेकिन करीना के फैंस के लिए यह बेशक किसी तोहफे से कम नहीं है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
चूक
रणधीर ने मिनटों में डिलीट कर दी तस्वीर
फैंस को करीना के दूसरे बच्चे की झलक देखने का बेसब्री से इंतजार था।
करीना ने भले ही अपने प्रशंसकों की इच्छा पूरी ना की हो, लेकिन रणधीर ने तैमूर के साथ अपने छोटे नाती का चेहरा दिखाकर प्रशंसकों का दिल खुश कर दिया है।
हालांकि, कुछ मिनटों में ही उन्होंने सोशल मीडिया से इसे डिलीट कर दिया पर डीएनए ने रणधीर के तस्वीर डिलीट करने से पहले ही स्क्रीनशॉट ले लिया था, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
जानकारी
इस साल 21 फरवरी को करीना ने दिया था दूसरे बच्चे को जन्म
करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। उनकी डिलीवरी ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुई थी। करीना ने ना तो अपने बेटे का चेहरा लोगों को दिखाया है और ना ही उसके नाम का खुलासा किया है।
उन्होंने अपने न्यूबॉर्न बेबी के साथ अपनी एक तस्वीर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
तस्वीर में करीना ने बच्चे को गोद में लिया हुआ था। हालांकि, उसमें बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा था।
सक्रियता
डिलिवरी के बाद एक महीने बाद फिर काम पर जुटीं करीना
करीना ने एक बार फिर अपने काम के प्रति समर्पण की मिसाल पेश की है। उन्होंने अपनी डिलिवरी के एक महीना पूरा होने के बाद फिर से काम शुरू कर दिया है।
वह हाल ही में एक शूट के लिए सेट पर नजर आईं थीं। करीना डिलीवरी से पहले भी काफी सक्रिय थीं और उन्होंने अंतिम दिनों में भी काम से ब्रेक नहीं लिया था।
करीना को तैमूर के जन्म के समय भी काम करते देखा गया था।
वर्कफ्रंट
'लाल सिंह चड्ढा' और 'वीरे दी वेडिंग 2' में दिखेंगी करीना
काम के मोर्चे पर बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था। इसमें इरफान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
करीना फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में दिखी थीं। वह जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखने वाली हैं, जिसमें उनके साथ आमिर खान नजर आएंगे।
अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल 24 दिसंबर को रिलीज होगी। करीना फिल्म 'वीरे दी वेडिंग 2' में भी दिखेंगी।