Page Loader
सैफ अली खान की नई फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ऐलान, टीजर आया सामने 

सैफ अली खान की नई फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ऐलान, टीजर आया सामने 

Feb 03, 2025
06:29 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी देर रात मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में घुसे हमलावर ने हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां उनकी 2 सर्जरी हुई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब इस बीच सैफ ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' है। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।

टीजर

सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी फिल्म

'ज्वेल थीफ' का टीजर सामने आ चुका है, जिसमें सैफ का धांसू अवतार दिख रहा है, वहीं जयदीप एकदम नए अवतार में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि 'ज्वेल थीफ' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 'ज्वेल थीफ' के निर्देशन की कमान संभाली है। कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट