सैफ अली खान की हुई सर्जरी, खतरे से बाहर हैं अभिनेता
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर में चाकू से हमला किया गया। घर में घुसे चोर ने उन पर रात करीब 3 बजे 2-3 बार चाकू से हमला किया, जिसके बाद अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सैफ की हालत अब खतरे से बाहर है। उनकी न्यूरोसर्जरी हुई है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अभिनेता ने बयान जारी कर अपने प्रशंसकों से धैर्य रखने को कहा है।
बयान
घर में मौजूद नहीं थीं करीना
सैफ ने अपने बयान में बताया कि एक अनजान शख्स ने उनके घर में चोरी करने की कोशिश की। इस दौरान उन पर भी हमला किया गया। हाथापाई के दौरान सैफ को कई चोटें आईं हैं। वह अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं।
फिलहाल सैफ ने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध किया है, क्योंकि यह मामला पुलिस जांच के अधीन है।
जब सैफ पर हमला हुआ तो उनकी पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर घर पर मौजूद नहीं थीं।
हमला
अस्पताल में हो रही सैफ की सर्जरी
लीलावती अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर 6 बार हमला किया गया।
उन्होंने कहा, "सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अनजान शख्स ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। उन पर 6 वार किए गए हैं, जिसमें 2 गहरे हैं। इनमें से एक रीढ़ की हड्डी के करीब है।"
अस्पताल ने बताया कि न्यूरोसर्जरी हो चुकी है और वह खतरे से बाहर हैं।