Page Loader
मलाइका अरोड़ा के खिलाफ फिर जारी हुआ वारंट, सैफ अली खान से जुड़ा है मामला 
मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@malaikaaroraofficial)

मलाइका अरोड़ा के खिलाफ फिर जारी हुआ वारंट, सैफ अली खान से जुड़ा है मामला 

Apr 08, 2025
11:00 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के खिलाफ मुंबई की एक अदालत ने दोबारा जमानती वारंट जारी किया है। यह मामला अभिनेता सैफ अली खान से जु़ड़ा हुआ है। दरअसल, यह घटना साल 2012 की है, जब सैफ पर एक NRI बिजनेसमैन के साथ मारपीट का आरोप लगा था। उस वक्त मलाइका अपने करीबी दोस्त सैफ के साथ मौजूद थीं, लेकिन बाद में वह गवाह के तौर पर अदालत में हाजिर नहीं हुईं। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

मामला

क्या है पूरा मामला?

22 फरवरी, 2012 को सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका, अमृता अरोड़ा और कुछ अन्य दोस्तों के साथ मुंबई के एक 5 सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे। उस दौरान बिजनेसमैन इकबाल मीर शर्मा ने सैफ और उनके दोस्तों की तेज आवाज और हंगामे पर आपत्ति जताई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद सैफ ने इकबाल को धमकी दी और उनके साथ मारपीट की।

बयान

29 अप्रैल को दर्ज होंगे मलाइका के बयान

इकबाल ने यह भी आरोप लगाया था कि सैफ और उनके दोस्तों ने उनके ससुर रमन पटेल को भी पीटा। हालांकि, सैफ का कहना है कि इकबाल ने उनके साथ मौजूद महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की थी, जिसके बाद झगड़ा हुआ। अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल, 2025 को होगी, जहां मलाइका के बयान दर्ज होंगे। बता दें कि अदालत ने मलाइका को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा है।