सैफ अली खान की फिल्म 'भूत पुलिस' का आएगा सीक्वल, जल्द होगा ऐलान
सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' 10 सितंबर, 2021 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इसमें जैकलीन फर्नांडीज, यामी गौतम और जावेद जाफरी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अब इस फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि जल्द ही दर्शकों को 'भूत पुलिस' का सीक्वल देखने को मिल सकता है। निर्माता 'भूत पुलिस' के दूसरा भाग बनाने पर विचार कर रहे हैं।
पाइपलाइन में है 'भूत पुलिस' का सीक्वल
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूत पुलिस' का सीक्वल पाइपलाइन में है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है। हालांकि, फिल्म के सीक्वल के कलाकारों और कहानी के बारे में अभी तक ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है और जल्द ही अधिक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है। 'भूत पुलिस' के निर्माता अक्षय पुरी है। इसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया गया था। फिल्म की कहानी पवन कृपलानी, सुमित बठेजा और पूजा लाधा सुरति ने लिखी थी।
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी फिल्म
फिल्म की तो 'भूत पुलिस' हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी भूतों को पकड़ने वाले भाइयों विभूति और चिरौंजी के इर्द-गिर्द घूमती है। ये किरदार सैफ और अर्जुन निभाते नजर आए थे। इस फिल्म को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। फिलहाल, अक्षय पुरी और उनका प्रोडक्शन हाउस करीना कपूर, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अभिनीत 'जाने जान' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इसका निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने किया है।