'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर जारी, सैफ अली खान और जयदीप अहलावत दिखे आमने-सामने
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने संभाली है, वहीं सिद्धार्थ आनंद फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में होंगे। कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।
आखिरकार अब निर्माताओं ने 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर जारी कर दिया है।
ज्वेल थीफ
कब और कहां देखें फिल्म?
'ज्वेल थीफ' के ट्रेलर में सैफ और जयदीप का धांसू अवतार दिख रहा है। दोनों एक-दूजे के आमने-सामने दिख रहे हैं हैं।
फिल्म में सैफ एक लुटेरे की भूमिका में नजर आएंगे और एक बेशकीमती हीरे के लिए उनकी लड़ाई जयदीप से है।
सैफ और जयदीप समेत ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
'ज्वेल थीफ' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 25 अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Danger. Deception. Desire. And a diamond that's worth everything 💎🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) April 14, 2025
Watch Jewel Thief, out 25 April, only on Netflix.#JewelThiefOnNetflix #SaifAliKhan pic.twitter.com/sg58YnJ8oz