
राखी सावंत के भाई बोले- सबको हंसाने वाली आज बिस्तर पर है, निशाने पर आदिल दुर्रानी
क्या है खबर?
राखी सावंत अक्सर अपनी अजीबो-गरीब बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस चक्कर में सोशल मीडया पर उनकी ट्रोलिंग भी होती है। हालांकि, पिछले दिन खबर आई कि राखी को दिल से जुड़ी समस्या है और वह इसी वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।
हालांकि, बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी से जुड़ी इस खबर पर ज्यादातर लोगों को यकीन नहीं हुआ।
अब इस पर उनके भाई राकेश सावंत ने उनकी सेहत पर बात की।
आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
"राखी को सबने नौटंकी समझ रखा है"
टाइम्स नाउ से राकेश ने कहा, "मेरी मां की मौत के बाद हर कोई राखी का इस्तेमाल पब्लिसिटी और पैसे के लिए कर रहा है। लोग उन पर अत्याचार कर रहे हैं। राखी बिल्कुल अकेली पड़ गई है। इसके बावजूद वह लोगों को हंसाती रहती है और ऐसे ही वह अपना भी समय गुजारती है, लेकिन सबने उसे नौटंकी समझ रखा है।"
राकेश ने आदिल दुर्रानी को उनकी खराब सेहत का जिम्मेदार बताया और उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।
इल्जाम
आदिल पर लगाए आरोप
राकेश आगे कहते हैं, "आदिल, जिसके पास एक रुपया नहीं था, वो अभी राखी का पैसा खाकर बैठा है। वह राखी के सारे करीबियों से दोस्ती करके उन्हें राखी के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है और वो भागी-भागी फिर रही है। सब उसके पीछे पड़े हुए हैं। लोग मेरी बहन के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।"
इसके अलावा, राकेश ने आदिल पर राखी के खिलाफ सबूत दिखाने के लिए पुलिस और मीडिया को रिश्वत देने का आरोप भी लगाया है।
समर्थन
राखी को मीडिया, प्रशंसक और पुलिस के समर्थन की दरकार
राकेश ने दावा किया कि पुलिस ने अभी तक चार्जशीट उपलब्ध नहीं कराई है, इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती। भगवान पर भरोसा और आशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "ऊपर वाला देख रहा है। राखी के प्रशंसक उसके साथ हैं।"
राकेश बोले, "प्रशंसकों से अपील है कि वो राखी के जल्दी ठीक होने के लिए दुआ करें। राखी को अभी मीडिया, फैंस और पुलिसवालों के समर्थन की बहुत जरूरत है।"
भड़ास
"भगवान सबसे बदला लेगा"
राकेश ने कहा, "जो लड़कियों को कोई जानता नहीं था, आज उनको राखी के कारण से लोग जान रहे हैं। उनको कुत्ता नहीं पूछता था। सबको हसने वाली राखी आज बिस्तर पर है। भगवान तो सबसे बदला लेगा और सबको बताएगा कि हकीकत क्या है। मां के जाने के बाद हमारा घर बिखर गया है।"
पिछले दिनों खबर आई थी क राखी अस्पताल में भर्ती हैं। राकेश के मुताबिक, आदिल की वजह से ही राखी की तबीयत खराब हुई है।