राखी सावंत के पूर्व पति आदिल ने सोमी खान से रचाई शादी, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
अभिनेत्री राखी सावंत के पूर्व पति आदिल दुर्रानी एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों का हिस्सा बन चुके हैं।
दरअसल, राखी से तलाक लेने के 1 साल बाद आदिल ने रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' की प्रतियोगी सोमी खान से दूसरी बार शादी रचाई है।
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदिल और सोमी ने 2 मार्च को जयपुर में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं।
रिपोर्ट
सबा खान की बहन हैं सोमी
एक सूत्र ने ई-टाइम्स से कहा, "राखी सावंत के पूर्व पति ने सबा खान की बहन सोमी खान से शादी की है। यह आदिल और सोमी के करीबी लोगों की उपस्थिति में एक गुप्त समारोह था और दोनों अपनी शादी को गुप्त रखना चाहते हैं। आदिल पिछले लंबे वक्त से काफी सुर्खियों में हैं। इसलिए वह इतनी जल्दी सामने नहीं आना चाहते।"
फिलहाल न तो आदिल और न ही सोमी ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
सोमी
कौन हैं सोमी खान?
सोमी की छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' का हिस्सा रही थीं।
सीजन के दौरान सोमी अभिनेत्री दीपिक ठाकुर के साथ अपने झगड़े को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी।
बेशक सोमी 'बिग बॉस 12' का खिताब अपने नाम नहीं कर पाईं, लेकिन उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से हजारों दर्शकों का दिल जीता।
सोमी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।