हॉरर कॉमेडी फिल्म में इस फेमस अभिनेत्री के साथ नज़र आएंगे श्रीसंत
एस श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद श्रीसंत ने मनोरंजन की दुनिया का रुख किया। हालांकि, हाल ही में उनके आजीवन प्रतिबंध घटाकर सात साल का कर दिया गया है। श्रीसंत अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं, हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीसंत ने एक और फिल्म साइन की है। इसमं श्रीसंत के साथ हंसिका मोटवानी दिखाई देंगी।
अभी फाइन नहीं हुआ फिल्म का टाइटल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका और श्रीसंत तमिल फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म को हरि शंकर और हरीष नारायण डायरेक्ट करेंगे, जबकि रंगानाथन इसे प्रोड्यूस करेंगे। हरि-हरीष की जोड़ी को सबसे ज्यादा 'अंबुली' के लिए जाना जाता है। फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने श्रीसंत को स्क्रिप्ट नैरेट कर दी है। हालांकि, अभी इसका टाइटल फाइनल नहीं किया गया है।
हंसिका मोटवानी का इंस्टाग्राम पोस्ट
दिसंबर में शुरू होगी फिल्म
सोर्स के मुताबिक, हंसिका को अपना कैरेक्टर काफी पसंद आया है और उन्होंने फिल्म साइन कर ली है। फिल्म के लिए बाकी के कलाकारों को भी जल्दी ही फाइनल कर लिया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू कर ली जाएगी। हंसिका और श्रीसंत स्टारर यह फिल्म अगले साल गर्मियोें में रिलीज़ होगी। इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई में की जाने वाली है।
इन फिल्मों का भी हिस्सा हैं हंसिका
28 वर्षीया हंसिका के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह तेनाली रामकृष्णा की 'बीए बीएल' और तेलुगू वेब सीरीज़ में भी नज़र आने वाली हैं। मालूम हो हंसिका ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत हिमेश रेशमिया की 'आप का सुरूर' से की थी।
अब तक चार फिल्में कर चुके हैं श्रीसंत
वहीं, श्रीसंत की बात करें तो वह अब तक चार फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें हिंदी फिल्में- अक्सर-2 और कैबरे, मलयालम फिल्म टीम-5 और कन्नड़ फिल्म केम्पेगौड़ा-2 शामिल है। इसके अलावा श्रीसंत, 'बिग बॉस 12' का हिस्सा भी रहे थे। श्रीसंत, 'बिग बॉस' के पिछले सीज़न के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थे। पूर्व क्रिकेटर, 'बिग बॉस 12' के रनर अप बने थे। श्रीसंत, 'खतरों के खिलाड़ी 9' में भी नज़र आए थे।