
वेब सीरीज 'रंगबाज' में दिखेंगी 'रनवे 34' की अभिनेत्री आकांक्षा सिंह
क्या है खबर?
अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ने हिन्दी और तेलुगु सिनेमा में अपने अभियन से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की है। वह अजय देवगन की आगामी फिल्म 'रनवे 34' में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।
अब उनके शुभचिंतकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
कहा जा रहा है कि वह एक पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज 'रंगबाज' में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में उन्हें मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
रिपोर्ट
लखनऊ में इस सीरीज की शूटिंग कर रही हैं आकांक्षा
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, आकांक्षा आगामी वेब सीरीज 'रंगबाज' में अपने अभिनय का तड़का लगाएंगी। सूत्र की मानें तो आकांक्षा फिलहाल इस सीरीज की शूटिंग लखनऊ में कर रही हैं।
इस बार उन्हें बिल्कुल अलग किरदार में देखा जाएगा। इस सीरीज को लेकर वह काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में इस तरह का रोल कभी नहीं किया है।
हालांकि, अभी प्रोजेक्ट के अन्य कलाकारों का नाम सामने नहीं आया है।
किरदार
दिवंगत नेता शहाबुद्दीन की पत्नी से प्रेरित होगा आकांक्षा का किरदार
एक सूत्र ने बताया, "सीरीज की कहानी और उसका कैरेक्टर डॉन से नेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब से प्रेरित है। अभिनेत्री अपनी भूमिका को पर्दे पर निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।"
वह हिना के बारे में काफी कुछ पढ़ रही हैं और रिसर्च भी कर रही हैं, ताकि उनके किरदार को सलीके से पर्दे पर निभाया जाए।
वह हिना के पुराने इंटरव्यू को भी देख रही हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन बिहार के कद्दावर और बाहुबली नेता माने जाते थे। हत्या के मामले में वह तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। इसी दरमियान पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते उनकी मौत हो गई। उन्ही की पत्नी हैं हेना शहाब।
आगामी फिल्म
'रनवे 34' में अजय की पत्नी की भूमिका में होंगी आकांक्षा
इतना ही नहीं, आकांक्षा बहुत जल्द अजय की फिल्म 'रनवे 34' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उन्होंने अजय की पत्नी का किरदार निभाया है।
उन्हें अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह जैसे बड़े कलाकारों के साथ इस फिल्म में देखा जाएगा।
अजय 'रनवे 34' में पायलट की भूमिका में दिखने वाले हैं। रकुल प्रीत उनकी को-पायलट की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन अजय ने ही किया है।
करियर
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' से आकांक्षा ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू
आकांक्षा का जन्म जयपुर में हुआ था। उन्होंने टेलीविजन सीरीज 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 10 से अधिक नाटकों में काम किया है।
उनकी मां भी एक थिएटर आर्टिस्ट हैं। उन्होंने 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
हाल ही में आकांक्षा तेलुगु वेब सीरीज 'परंपरा' में नजर आई हैं। इस सीरीज के जरिए उन्होंने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी है।