Page Loader
'RRR' ने जीता 'सर्वश्रेष्ठ एक्शन कोरियोग्राफी फिल्म' के लिए सिएटल क्रिटिक्स अवॉर्ड 2023
RRR का धमाका (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ssrajamouli)

'RRR' ने जीता 'सर्वश्रेष्ठ एक्शन कोरियोग्राफी फिल्म' के लिए सिएटल क्रिटिक्स अवॉर्ड 2023

Jan 18, 2023
03:24 pm

क्या है खबर?

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'RRR' ने एक और उपल्बधि हासिल की है। दरअसल, सिएटल क्रिटिक्स अवॉर्ड 2023 में फिल्म ने बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी और जबरदस्त एक्शन सीन के लिए 'सर्वश्रेष्ठ एक्शन कोरियोग्राफी' का पुरस्कार जीता है। गौरतलब है कि फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' ने 'सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग' श्रेणी में गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद फिल्म ने दो क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड भी जीते हैं।

RRR

RRR को मिले हैं कई पुरस्कार

क्रिटिक्स चॉइस अवॉड्‌र्स में 'RRR' को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म, बेस्ट विजुअल अफेक्ट और बेस्ट सॉन्ग (नाटू नाटू) जैसी पांच श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार मिला, वहीं सर्वश्रेष्ठ गाने की श्रेणी में भी 'RRR' 'नाटू-नाटू' के लिए सबसे आगे रही। बता दें, 'RRR' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 903.68 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, वहीं विदेशों में इसने कुल 221.32 करोड़ रुपये कमाए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट